सांसद रंजीत रंजन ने दी तीरंदाज राजीव को मदद

सुपौल : जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल के लतौना गांव से उभरते तीरंदाज राजीव कुमार का अंतर्राष्ट्रीय साउथ एशियन क्रॉसबों प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है. तीरंदाज राजीव ने तीरंदाजी का अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने का सपना देखा और पूरे समर्पण के साथ अपना प्रयास प्रारंभ किया. इस लक्ष्य को साधने के क्रम में राजीव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 6:11 AM

सुपौल : जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल के लतौना गांव से उभरते तीरंदाज राजीव कुमार का अंतर्राष्ट्रीय साउथ एशियन क्रॉसबों प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है. तीरंदाज राजीव ने तीरंदाजी का अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने का सपना देखा और पूरे समर्पण के साथ अपना प्रयास प्रारंभ किया. इस लक्ष्य को साधने के क्रम में राजीव ने कई बार राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा कर पदक भी हासिल किया. जहां तक कि पिछले साल इस गरीब मेधावी तीरंदाज को जब

थाईलैंड में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिला तो वहां पहुंचने तथा अन्य व्यवस्था खर्च के लिये पैसे जुटाने के लिए दर-दर भटकना पड़ा था. बावजूद इसके ना तो जिला प्रशासन और ना ही खेल राज्य मंत्री द्वारा कोई भी सहायता मिली. जिसके चलते राजीव को वह अवसर गंवाना पड़ा. फिर भी अब दुबारा राजीव का चयन अंतर्राष्ट्रीय साउथ एशियन क्रॉसबों प्रतियोगिता में भाग लेने श्रीलंका जाने का अवसर आया तो पुन: जिला प्रशासन, स्थानीय विधायक, खेल राज्यमंत्री, बिहार सरकार से निराशा ही हाथ लगी.

इस भटकाव जन्य व उहापोह से निराश मन राजीव की मुलाकात नई दिल्ली में डॉ सुजीत कुमार सिंह से हुई. जिन्होंने राजीव के टूटते सपने को पंख देने के लिये युवा समाजसेवी सादाब रजी एवं गगन ठाकुर से संपर्क साधा और यह मसला सांसद रंजीत रंजन तक पहुंचा. उनकी उदार चेतना ने तत्काल राजीव को श्रीलंका पहुंचकर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले एवं बिहार का नाम रौशन करने हेतु मार्ग व्यय एवं अन्य तैयारी के लिये 50 हजार रुपये का चेक देते हुए उसके डूबते हुए हौसले को टूटने से बचा लिया. सांसद श्रीमती रंजन ने इसके पूर्व भी अन्य मेधावी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय इवेंट में भाग लेने हेतु ससमय सहायता प्रदान कर हौसला को टूटने से बचाया है. इनके इस मददगार पहल से इस क्षेत्र के विभिन्न खिलाड़ियों में उत्साह का संचार हुआ है.

Next Article

Exit mobile version