ग्राहकों की सुविधा का ख्याल नहीं
पिपरा : राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने से मंगलवार को खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आम दिनों की तरह ग्राहक बैंक समय से जमा निकासी कराने बैंक शाखा पहुंचे, लेकिन बैंक का शटर बंद देख लौट गये. जागरूकता का अभाव के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंक हड़ताल की […]
पिपरा : राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने से मंगलवार को खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आम दिनों की तरह ग्राहक बैंक समय से जमा निकासी कराने बैंक शाखा पहुंचे, लेकिन बैंक का शटर बंद देख लौट गये. जागरूकता का अभाव के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंक हड़ताल की सूचना पूर्व से नहीं था.
साथ ही बैंक शाखाओं द्वारा इस बाबत खाताधारकों को सूचित नहीं किया गया. कई खाताधारकों ने बताया कि बैंक शाखा द्वारा अधिकांश खाता को मोबाइल से जोड़ दिया गया है. बावजूद इसके ग्राहकों की सुविधा का ख्याल नहीं किया जा रहा है. वहीं विभिन्न बैंकों के एटीएम में भी पैसा नहीं रहने के कारण लोगों को नकदी की समस्याओं से जूझना पड़ा.
कारोबार में िदखा मंदी: करजाइन. बैंक यूनियन के आह्वान पर करजाइन बाजार, गोसपुर, मोतीपुर तथा रतनपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थित भारतीय स्टेट बैंक, उतर बिहार ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंकों में ताला लटका रहा. बैंक शाखा बंद रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. वही व्यवसायी वर्ग के व्यापार में भी मंदी रही. ग्रामीण क्षेत्रों के जिन उपभोक्ताओं को इस बंदी की जानकारी नहीं थी वे बैंक शाखा पहुंचे, जहां मायूस होकर लौटना पड़ा. करजाइन बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक संजय कुमार झा, उतर बिहार ग्रामीण बैंक करजाईन बाजार के प्रबंधक जेपी शुक्ला, उतर बिहार ग्रामीण बैंक रतनपुर के प्रबंधक संजय कुमार मिश्र ने बताया कि यूनियन के आह्वान पर विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए यह एक दिवसीय बंद का आयोजन किया गया.