कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित

सुपौल : जिले भर के 33 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित माध्यमिक परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. सोमवार को परीक्षा के पांचवें दिन आयोजित हिंदी विषय की परीक्षा में दो केंद्रों से कदाचार के आरोप में एक-एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा से पूर्व सभी केंद्रों पर तैनात कर्मियों द्वारा मुख्य द्वार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 5:05 AM

सुपौल : जिले भर के 33 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित माध्यमिक परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. सोमवार को परीक्षा के पांचवें दिन आयोजित हिंदी विषय की परीक्षा में दो केंद्रों से कदाचार के आरोप में एक-एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा से पूर्व सभी केंद्रों पर तैनात कर्मियों द्वारा मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों का गहनता पूर्वक तलाशी लेने के उपरांत ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो, इसे लेकर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं परीक्षा प्रारंभ होते ही जिले के तमाम आलाधिकारी परीक्षा केंद्रों का

जायजा लिया.
परीक्षा के बाबत डीइओ मो हारुण ने पूछने पर बताया कि सोमवार को उन्होंने कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. बताया कि कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराये जाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर व्यापक तरीके से सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि हिंदी विषय के पहली पाली की परीक्षा में मध्य विद्यालय भेलाही व टीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय चकला निर्मली केंद्र से एक- एक परीक्षार्थी को कदाचार में लिप्त पाया गया. जहां संबंधित केंद्राधीक्षक द्वारा परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया.
अोवरटेक के चक्कर में गयीं दो जानें

Next Article

Exit mobile version