होली पर खपेगी स्कॉटिस शराब

सूचना. विदेशी शराब की बड़ी खेप पहुंची सुपौल छापेमारी जारी है. शराब बरामद भी हो रही है लेकिन होली को लेकर शराब कारोबारी भी हर रिस्क लेने को तैयार हैं. सूत्रों की मानें तो एक मैजिक शराब गुरुवार को पहुंची है. उच्च क्वालिटी की इस शराब के एक बोतल की कीमत पच्चीस सौ से तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 5:33 AM

सूचना. विदेशी शराब की बड़ी खेप पहुंची सुपौल

छापेमारी जारी है. शराब बरामद भी हो रही है लेकिन होली को लेकर शराब कारोबारी भी हर रिस्क लेने को तैयार हैं. सूत्रों की मानें तो एक मैजिक शराब गुरुवार को पहुंची है. उच्च क्वालिटी की इस शराब के एक बोतल की कीमत पच्चीस सौ से तीन हजार के बीच है.
सुपौल : जिक्र होली का हो तो बरबस हुड़दंग की बात भी चल ही जाती है. क्योंकि होली का मतलब भी हुड़दंग से है और कहते हैं ‘बुरा न मानो होली है’लेकिन इस बार की होली पुलिस और उत्पाद विभाग दोनों के लिए बुरा मानने वाली ही है, क्योंकि शराबबंदी के बाद इस साल पहली होली मनाने की तैयारी है और तैयारियों के बीच शराब का स्टॉक भी आरंभ हो चुका है. हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार पूर्ण शराबबंदी सुनिश्चित करने के दावे हो रहे हैं
और छापेमारी के अभियानों के माध्यम से बीते एक सप्ताह में जिले के विभिन्न हिस्सों से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी भी हुई है. लेकिन पुलिस महकमा हो या उत्पाद विभाग दोनों इस बात से अंजान बैठा है कि शराब केवल पड़ोसी राज्य बंगाल व झारखंड सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से ही नहीं बल्कि बाहर के देशों से भी आ सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्कॉटिस शराब की एक बड़ी खेप गुरुवार की रात ही जिले में पहुंचायी गयी है. जबकि इससे पूर्व भी थोड़ी-थोड़ी मात्रा में स्कॉटिस शराब का स्टॉक बीते एक माह से किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो शराब के 50 मिली लीटर की बोतल जिले में आपूर्ति हुई है. जिसकी कीमत 2500 रुपये तय की गयी है. शराब की इस खेप को होली में खपाने की तैयारी है और अगर ऐसा हुआ तो उत्पाद िवभाग और पुलिस दोनों के दावों की हवा निकलनी तय है.
आपूर्ति के लिए करायी गयी है बुकिंग . बीते 10 वर्षों में सामान्य तौर पर होली एक ऐसा अवसर रहा है, जब अनायास ही शराब की डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में जब सूबे में शराबबंदी लागू होने के बाद इस साल पहली होली मनाने की तैयारी है, स्कॉटिस शराब का भी विशेष स्टॉक तैयार किया गया है. सूत्रों का दावा है कि आपूर्ति के पूर्व ही तस्करों द्वारा इसके लिये बकायदा बुकिंग की गयी है. बुकिंग के अलावा भी कुछ कार्टून शराब मंगवाये गये हैं. जो केवल रसूखदारों को ही उपलब्ध हो सकेगा. दरअसल कीमत अधिक होने की वजह से इसके सामान्य ग्राहक होना भी मुश्किल है. यहां दिलचस्प यह है कि उक्त शराब कंपनी ऑनलाइन मार्केटिंग की सुविधा भी देती है.
रसूखदार करेंगे स्कॉटिस शराब का सेवन
स्कॉटिस शराब (स्काउच) की जो खेप जिले में आपूर्ति की गयी है, रसूखदार लोग ही उसका सेवन कर सकेंगे. हालांकि शराबबंदी का कानून उन पर भी लागू होगा और पकड़े जाने पर उनकी गिरफ्तारी संभव है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि जो स्कॉउच जिले में आपूर्ति हुई है, उसका सेवन शराब के शौकीनों के लिये थोड़ी राहत दे सकता है. क्योंकि इस स्काउच का प्रयोग सामान्य शराब की तरह नहीं होता है. बल्कि बेहद कम मात्रा में ही यह पैग बनाने के लिये उपयोग में लाया जाता है. लिहाजा सीमित मात्रा में सेवन करने से न तो मुंह से दुर्गंध आती है और न ही ब्रेथ एनालाइजर मशीन की पकड़ में कोई आ सकता है. ऐसे में अगर दावे सच हैं तो इस प्रकार के शराब का सेवन करने वाले शौकीनों पर नियंत्रण और शराबबंदी के प्रावधानों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराना जिले की पुलिस सहित उत्पाद अधिकारियों के लिये भी परेशानी का सबब बन सकता है.
एक मैजिक शराब पहुंची सुपौल
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की रात सदर प्रखंड के जगतपुर तथा पिपरा प्रखंड के निर्मली चौक के समीप कुल एक मैजिक स्कॉटिस शराब (स्काउच विस्की) की खेप पहुंचायी गयी है. यह शराब देवर्स (जॉन देवर एंड संस लिमिटेड) कंपनी के व्हाइट लेवल स्कॉउच बताये जा रहे हैं. 50 एमएल के बोतलों का कार्टून मैजिक से डिलिवर किया गया है. खास बात यह है कि शराब के इन बोतलों की पैकिंग फरवरी 2013 में ही हुई है. दावा है कि यह शराब जितनी पुरानी होती है, शौकीनों को उतना ही अधिक मजा दिलाती है. यही कारण है कि शराब जितनी पुरानी होती जाती है, कीमत भी उसी अनुपात में बढ़ती जाती है. हालांकि महज 50 एमएल शराब के एक बोतल की कीमत तस्करों द्वारा 2200 से 2500 रुपये तय की गयी है. जो वैसे लोगों को ही मुहैया करायी जायेगी, जिनके ताल्लुकात पूर्व से ही तस्करों से हैं.

Next Article

Exit mobile version