आज शव के साथ प्रदर्शन करेंगे आंदोलनकारी

सीमा पर तैनात 45वीं बटालियन ने बढ़ायी चौकसी चौथे दिन भी आवागमन रहा ठप वीरपुर (सुपौल) : सुपौल जिले की सीमा से लगे नेपाल के सप्तरी जिले को मधेशी आंदोलनकारियों ने जहां आवागमन ठप कर रखा है वहीं शनिवार को संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा के नेतृत्व में एक बड़ा जन-समूह सड़कों पर उतरेगा . सप्तरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 5:48 AM

सीमा पर तैनात 45वीं बटालियन ने बढ़ायी चौकसी

चौथे दिन भी आवागमन रहा ठप
वीरपुर (सुपौल) : सुपौल जिले की सीमा से लगे नेपाल के सप्तरी जिले को मधेशी आंदोलनकारियों ने जहां आवागमन ठप कर रखा है वहीं शनिवार को संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा के नेतृत्व में एक बड़ा जन-समूह सड़कों पर उतरेगा . सप्तरी जिले के नए एसपी अनुराग द्विवेदी ने बताया कि मधेशी हितों को लेकर कार्यरत संघीय समाजवादी फोरम, सद्भावना पार्टी, गणतांत्रिक फॉरम,राष्ट्रीय मधेश समाजवादी पार्टी,तराई-मधेश सद्भावना पार्टी, नेपाल सद्भावना पार्टी एवं तराई-मधेश लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से मृत आंदोलनकारियों की शव के साथ सड़कों पर आंदोलन करने की जानकारी मिली है.
जिसको देखते हुए जिले में पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गयी है. वहीं प्रशासन ने आंदोलनकारियों की लगभग मांगों को मान भी लिया है. मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी,आर्थिक मुआवजा के साथ-साथ शहीद का दर्जा दिये जाने की मांग मान ली गयी है. वहीं चौथे दिन भी सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन जहां बंद दिखा, वहीं सभी सरकारी कार्यालयों में काम-काज ठप पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version