दुकान में आयकर विभाग का सर्वे
सहरसा व पूर्णिया की एक-एक टीम ने राजकुमार अग्रवाल की किराना दुकान में किया सर्वे टीम के पहुंचने की सूचना पर बंद हो गयी कई दुकानें सिमराही(सुपौल) : गणपतगंज निवासी व किराना थोक व्यवसायी राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजू अग्रवाल के प्रतिष्ठान में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी करने पहुंचे सहरसा एवं पूर्णिया […]
सहरसा व पूर्णिया की एक-एक टीम ने राजकुमार अग्रवाल की किराना दुकान में किया सर्वे
टीम के पहुंचने की सूचना पर बंद हो गयी कई दुकानें
सिमराही(सुपौल) : गणपतगंज निवासी व किराना थोक व्यवसायी राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजू अग्रवाल के प्रतिष्ठान में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी करने पहुंचे सहरसा एवं पूर्णिया की एक-एक टीम ने गुरुवार को अपराह्न दो बजे से रात्रि के लगभग नौ बजे तक उनके आवासीय परिसर स्थित दुकान को खंगाला. वहीं मामले की जानकारी को लेकर जब पत्रकारों द्वारा आयकर अधिकारियों से पूछा गया तो टीम के सदस्यों ने सिर्फ सॉरी मैं कुछ जानकारी नहीं दे पाउंगा का ही रट लगाया गया. प्रतिष्ठान के मालिक राजू अग्रवाल भी बस इसी फिराक में दिखे कि किसी तरह पत्रकारों की टोली उक्त स्थल से चली जाये.
वहीं छापेमारी की सूचना कानोकान फैलते ही गणपतगंज के अन्य व्यापारी वर्ग सहमे हुए थे. साथ ही तरह-तरह की अटकलबाजी का दौर चल रहा था. असलियत क्या है यह आयकर अधिकारी एवं किराना थोक विक्रेता राजू अग्रवाल हीं जान सकते हैं. आयकर अधिकारी द्वारा लगभग सात घंटे तक किये गये छानबीन एक गंभीर मामला की ओर संकेत कर रहा है. इस छापेमारी से बाजार ही नहीं संपूर्ण राघोपुर प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है.