शिक्षकों का भड़क रहा गुस्सा
पिपरा़ : गत आठ मार्च को पिपरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई के सदस्यों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर बीईओ की गिरफ्तारी व निलंबन की मांग की है. प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता […]
पिपरा़ : गत आठ मार्च को पिपरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई के सदस्यों ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर बीईओ की गिरफ्तारी व निलंबन की मांग की है. प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि पिपरा बीईओ ने सभ्य समाज के मर्यादा को तार तार कर बीआरसी को कलंकित करने का कार्य किया है
. जिसे शिक्षक समुदाय कभी माफ नहीं कर सकता. संघ के भूपेंद्र यादव ने कहा कि विगत 08 मार्च को जब पूरी दुनिया महिला दिवस के अवसर पर महिला सुरक्षा व सम्मान की बात कर रहे थे. उसी दिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गुरुगोष्ठी से एक शिक्षिका को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर छेड़खानी जैसे अक्षम्य अपराध को अंजाम दिया गया. कहा कि बीईओ के इस कृत्य ने संपूर्ण शिक्षा जगत को कलंकित करने का कार्य किया है. कहा कि उनके भ्रष्ट्र आचरण के खिलाफ और शिक्षक समुदाय के सम्मान में जब शिक्षकों के रहनुमा व संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने आंदोलन का बिगुल फूंका तो बीईओ
ने उलटे आंदोलनकारी शिक्षक पर ही आरोप मढ़ दिया है. कहा कि इतने बड़े आरोप के बाद भी बीईओ की गिरफ्तारी नहीं होने से शिक्षकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. संयुक्त सचिव मो जहांगीर ने कहा कि अपने घिनोने हरकत को छुपाने के लिए जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह सहित उनके क्रांन्तिकारी साथियों पर राजनीति करने का आरोप लगाना उनके गलत नीयत को साफ प्रदर्शित करता है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने कहा पिपरा शिक्षकों के सम्मान और अधिकारों के लिए जीवन के अंतिम सांस तक संघर्ष जारी रहेगा. सबा करीम ने कहा कि आंदोलनकारी शिक्षक को डराने का कुत्सित प्रयास कामयाब नहीं होगा. धरना पश्चात शिक्षकों का शिष्टमंडल बीईओ पर कार्रवाई व समान कार्य समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, नियमित शिक्षक की भांति सेवा शर्त सहित 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. इस मौके पर मनीष कुमार यादव, बिनोद कुमार यादव, ब्रजभूषण दास, राजमोहन कौशिक आिद मौजूद थे.