डीपीओ के खाते से उड़ाये 40 हजार
सुपौल : जिला शिक्षा विभाग स्थापना डीपीओ अमर भूषण के बैंक खाते से ठगों ने 40 हजार रुपये उड़ा लिये हैं. फर्जी कॉल के माध्यम से ठग ने वेरीफिकेशन के नाम पर डीपीओ से खाता संबंधी गोपनीय जानकारी मांगी तथा इसका उपयोग कर उनके खाते से दो किस्तों में 40 हजार रुपये की निकासी कर […]
सुपौल : जिला शिक्षा विभाग स्थापना डीपीओ अमर भूषण के बैंक खाते से ठगों ने 40 हजार रुपये उड़ा लिये हैं. फर्जी कॉल के माध्यम से ठग ने वेरीफिकेशन के नाम पर डीपीओ से खाता संबंधी गोपनीय जानकारी मांगी तथा इसका उपयोग कर उनके खाते से दो किस्तों में 40 हजार रुपये की निकासी कर ली. मोबाइल पर निकासी का संदेश प्राप्त होने के बाद डीपीओ श्री सिंह द्वारा
एसबीआई के मुख्य शाखा पहुंच कर अपना एटीएम कार्ड लॉक कराया गया. वही थाना को आवेदन देकर भी डीपीओ ने भी उचित कार्रवाई का अनुरोध किया. थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है.