विवाहिता की हत्या, बेटी ने पिता पर दर्ज कराया मुकदमा

किसनपुर/सुपौल : थाना क्षेत्र के महीपट्टी गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में जख्मी एक महिला की मौत बुधवार को उपचार के दौरान पटना में हो गयी. जानकारी अनुसार घटना करीब चार-पांच दिन पहले की है. घायल पूनम देवी को परिजनों द्वारा उपचार के लिये पीएचसी लाया गया. जिसके बाद गंभीर स्थिति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 1:08 AM

किसनपुर/सुपौल : थाना क्षेत्र के महीपट्टी गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में जख्मी एक महिला की मौत बुधवार को उपचार के दौरान पटना में हो गयी. जानकारी अनुसार घटना करीब चार-पांच दिन पहले की है. घायल पूनम देवी को परिजनों द्वारा उपचार के लिये पीएचसी लाया गया. जिसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले सदर अस्पताल और फिर पटना रेफर कर दिया गया. महिला की मौत के बाद बुधवार को पहले परिजनों द्वारा ग्रामीण स्तर पर समझौता का प्रयास किया गया.

लेकिन जब बात नहीं बनी तो मृतका की बेटी बेबी देवी ने अपने ही पिता के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी. आरोप लगाया कि पिता शुभक लाल यादव, चाचा संपत यादव, चाची कुलमाया देवी व चचेरे भाई अरविंद यादव तथा चचेरी बहन मनीता कुमारी सहित स्थानीय संतोष कुमार यादव द्वारा उसकी मां के साथ जम कर मारपीट की गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे उपचार के लिये पीएचसी ले जाया गया. जबकि इस बात की जानकारी आवेदक को नहीं दी गयी.

बेबी ने आरोप लगाया है कि पूर्व में भी कई बार उक्त लोगों द्वारा उसकी मां के हत्या का प्रयास होता रहा है. हालांकि चर्चा यह है कि पूनम सड़क हादसे में घायल हुई थी. जमीन विवाद को लेकर यह मुकदमा दर्ज कराया गया है. गौरतलब है कि आवेदक बेबी देवी पूनम व शुभक की एक मात्र पुत्री है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मृतका की पुत्री से प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस द्वारा अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है.

सिंहेश्वर रोड में अल्पावास गृह का हुआ शुभारंभ

Next Article

Exit mobile version