करंट लगने से दो की मौत
ट्रांसफॉर्मर में शार्ट सर्किट से घरों के तारों में प्रवाहित हुआ 11 हजार वोल्ट छातापुर : थानाक्षेत्र के कटहरा टपरा टोला में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हाइटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से बुधवार की शाम दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो अन्य जख्मी हो गये. […]
ट्रांसफॉर्मर में शार्ट सर्किट से घरों के तारों में प्रवाहित हुआ 11 हजार वोल्ट
छातापुर : थानाक्षेत्र के कटहरा टपरा टोला में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हाइटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से बुधवार की शाम दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो अन्य जख्मी हो गये. ट्रांसफॉर्मर के ऊपर शॉर्ट लगने के कारण 230 की जगह 11 हजार वोल्टेज उपभोक्ताओं के घरों में पहुंच गया.
करंट लगने से…
इसके चपेट में आकर टपरा टोला निवासी 65 वर्षीय रामचंद्र सिंह व 30 वर्षीय मो गुलजार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, अवर निरीक्षक गोपाल ठाकुर व संजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना का जायजा लिया. घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए दोनों मृतक के परिजन राजी नहीं हुए.
घरों में लगे मीटर कांपने लगे
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही ने ही दोनों की जान ले ली. ट्रांसफॉर्मर के पास शॉर्ट लगने के बाद सभी उपभोक्ताओं के घर में 11 हजार वोल्टेज प्रवाहित हो गया और बोर्ड में लगा मीटर कांपने लगा. घर में अचानक ही घनघनाने की आवाज सुन कर मृतक व दोनों जख्मी बोर्ड के पास जाकर स्विच ऑफ करना चाह रहे थे, तो कोई मोबाइल व चार्जर खोलने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान दुर्भाग्यवश चपेट में आ गये. घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं. इसमें टपरा टोला निवासी रंजीत सिंह की 15 वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी व 21 वर्षीय एक युवक शामिल है.
विभाग नहीं ले रहा संज्ञान
ट्रांसफॉर्मर के पास शॉर्ट लगने के कारण इससे पूर्व भी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं. सिर्फ मुख्यालय बाजार की बात करें तो यहां इस प्रकार की तीन घटनाएं हुई हैं. इसमें जान का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपये मूल्य के बिजली चलित टीवी, फ्रीज, पंखा, बल्ब, स्टेबलाइजर, तार सहित कई प्रकार की सामग्री जल कर बेकार हो गयी थी.
इसी प्रकार लालपुर, परियाही, जीवछपुर में भी ऐसी घटनाओं से नुकसान हुआ है और अब कटहरा के टपरा टोला में दो मौत और दो के जख्मी होने का मामला सामने आया है. इतनी घटनाओं के बाद भी विभागीय अधिकारी इस प्रकार की घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर गंभीर नहीं हुए हैं. हैरत की बात यह है कि घटना की सूचना के बावजूद विभाग का कोई भी अधिकारी घटनास्थल तक नहीं पहुंचता है और न ही इसकी जिम्मेवारी तय की जाती है. विभाग ने अगर जल्द ही मामले में गंभीरता नहीं दिखाई तो बिना किसी दोष के कई जानें इसी प्रकार जाती रहेंगी.
प्रोजेक्ट वालों ने संचरण लाइन बिछाने में गड़बड़ी की है. इस कारण यह घटना हुई. क्षेत्र में नये सिरे से संचरण लाइन बिछाने के लिये प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया गया है. मामले की जांच कर जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
राहुल कुमार, सहायक अभियंता, बिजली कार्य प्रमंडल, वीरपुर
दो घायल विभागीय लापरवाही बनी घटना का कारण