22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक प्रयास से ही लगेगा अग्निकांडों पर विराम : डीएम

सुपौल : बिहार दिवस के मौके पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को गांधी मैदान में पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, सेविका, आशा आदि का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुआ] जिसका शुभारंभ डीएम बैद्यनाथ यादव, डीडीसी अखिलेश कुमार झा, सिविल सर्जन डाॅ रामेश्वर साफी, डीएओ प्रवीण कुमार झा, एडीएम अरुण कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार […]

सुपौल : बिहार दिवस के मौके पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को गांधी मैदान में पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, सेविका, आशा आदि का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुआ] जिसका शुभारंभ डीएम बैद्यनाथ यादव, डीडीसी अखिलेश कुमार झा, सिविल सर्जन डाॅ रामेश्वर साफी, डीएओ प्रवीण कुमार झा, एडीएम अरुण कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी संतोष कुमार सिन्हा आदि ने किया.

मौके अग्निकांडों पर नियंत्रण सहित लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत पंचायतों में शौचालय निर्माण को गति प्रदान करने पर चर्चा की गयी. इस क्रम में सभी से सुझाव भी प्राप्त किये गये. मौके पर डीएम ने अग्निकांडों के नियंत्रण संबंधी उपायों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही अग्निकांडों की क्षति को कम किया जा सकता है और यह सभी का दायित्व भी है. इसके अलावा चोरी से बिजली प्रयोग पर रोकथाम व शौचालय निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित करने पर भी उन्होंने जोर दिया.

सदर प्रखंड के बलहा पंचायत को खुले में शौचमुक्त कर दिया गया है और वहां खुले में शौच करने वाले को 500 रुपये अर्थदंड का प्रावधान किया गया है. पंचायतों को कई अधिकार प्राप्त हैं और उनका सदुपयोग हुआ,

तो व्यापक परिणाम सामने आयेंगे. डीडीसी ने भी कई बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्राप्त सुझावों के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक रणनीति तैयार की जायेगी. जिससे अग्निकांडों को नियंत्रित किया जा सकेगा. अधिकारियों ने परची पर अंकित जानकारी व सुझाव आम लोगों से भी साझा करने की अपील की. मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, आशा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें