गोलीकांड मामले में बयान दर्ज प्रमुख सहित आठ पर आरोप

सुपौल : किसनपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी के पति नौआबाखर निवासी सूर्य नारायण प्रसाद पर जानलेवा हमला मामले में शनिवार को श्री प्रसाद द्वारा दरभंगा के डीएमसीएच में पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया गया है. सदर एसडीपीओ विद्यासागर ने आशय की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सदर थाना से घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 12:51 AM

सुपौल : किसनपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी के पति नौआबाखर निवासी सूर्य नारायण प्रसाद पर जानलेवा हमला मामले में शनिवार को श्री प्रसाद द्वारा दरभंगा के डीएमसीएच में पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया गया है. सदर एसडीपीओ विद्यासागर ने आशय की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सदर थाना से घायल श्री प्रसाद के साथ दरभंगा गये अवर निरीक्षक हरेंद्र मिश्रा के समक्ष बयान दर्ज हुआ है. जिसमें फिलहाल पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन इतना बताया गया है

कि श्री प्रसाद ने किसनपुर के वर्तमान प्रमुख विजय कुमार यादव सहित आठ लोगों पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है. बताया कि फिलहाल अवर निरीक्षक का मोबाइल बंद रहने के कारण अन्य आरोपियों के बाबत जानकारी नहीं मिल सकी है. श्री मिश्रा के वापस लौटने के उपरांत जख्मी श्री प्रसाद के बयान के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए

अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि पूर्व प्रमुख पति गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे नौआबाखर स्थित घर से सुपौल स्थित आवास लौट रहे थे. इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनसिंहपट्टी स्थित आइडीबीआई बैंक शाखा के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक को आगे से घेर लिया और गोली चला दी.

Next Article

Exit mobile version