सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं: गफ्फूर

प्रतापगंज : बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह 20सूत्री प्रभारी मंत्री डॉ अब्दुल गफ्फूर ने बुधवार को अररिया जाने के क्रम में प्रखंड अंतर्गत चिलौनी उत्तर पंचायत के बेलही गांव पहुंचे. जहां शिव नारायण यादव के आवासीय परिसर में कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 5:24 AM

प्रतापगंज : बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह 20सूत्री प्रभारी मंत्री डॉ अब्दुल गफ्फूर ने बुधवार को अररिया जाने के क्रम में प्रखंड अंतर्गत चिलौनी उत्तर पंचायत के बेलही गांव पहुंचे. जहां शिव नारायण यादव के आवासीय परिसर में कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूरे देश में भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित होकर नारेबाजी कर रहे हैं, यह प्रजातंत्र के लिये खतरा हो गया है. कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम के बाद कार्यकर्ता अति उग्र हो गये हैं. दूसरे राज्यों में भी यदि पार्टी को इसी तरह का समर्थन प्राप्त हो तो भाजपा अमेरिका की तरह सत्ता चलायेगा.

कहा कि यह पार्टी शिवसेना व विश्व हिंदू परिषद के इशारे पर चलती है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मंत्री श्री गफ्फूर ने कहा कि महागठबंधन की सरकार के उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाये, इसके लिये सभी को प्रयास करना होगा. मंत्री के पहुंचते ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंत्री का फूल माला से स्वागत किया.

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक मंत्री मिन्नत रहमानी, पूर्व प्रमुख भूपनारायण यादव, अनिल कुमार यादव, अवधेश झा, विशेश्वर मेहता, रामानंद यादव, सत्य नारायण यादव, रामचंद्र यादव, संजीव विराजी, उमेश यादव, महेश्वर शर्मा, मुसलिम साफी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version