एक बार फिर विवादों में घिरे सुपौल डीएम

प्रोटोकॉल और परिवहन नियमों का हुआ उल्लंघन सुपौल : डीएम बैद्यनाथ यादव एक बार फिर विवादों में घिर गये हैं. ताजा विवाद उनकी दरियादिली को लेकर है. दरअसल सदर बीडीओ आर्य गौतम ने 04 अप्रैल की सुबह 09:52 बजे फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें बीडीओ बाइक की हैंडल थामे हैं. जबकि डीएम बैद्यनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 5:24 AM

प्रोटोकॉल और परिवहन नियमों का हुआ उल्लंघन

सुपौल : डीएम बैद्यनाथ यादव एक बार फिर विवादों में घिर गये हैं. ताजा विवाद उनकी दरियादिली को लेकर है. दरअसल सदर बीडीओ आर्य गौतम ने 04 अप्रैल की सुबह 09:52 बजे फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें बीडीओ बाइक की हैंडल थामे हैं. जबकि डीएम बैद्यनाथ यादव बाइक पर उनके पीछे बैठे हैं. बीडीओ ने पोस्ट की गयी तसवीर के साथ अंग्रेजी में लिखा है ‘डीएम के साथ एक बाइक राइड’. तसवीर कोसी दियारा इलाके अथवा तटबंध क्षेत्र की प्रतीत हो रही है.
यहां विवाद इसलिए है कि खुद डीएम व बीडीओ बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करते नजर आ रहे हैं, जबकि यातायात नियमों के तहत दोनों बाइक सवार को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा तसवीर को प्रोटोकॉल के उल्लंघन की बानगी भी कहा जा सकता है, क्योंकि डीएम सुरक्षा घेरे से बाहर हैं. वहीं बीडीओ भी प्रोटोकॉल के विरुद्ध डीएम को बाइक की सवारी कराते नजर आ रहे हैं. जाहिर है पूर्व से ही विवादों में रहे डीएम के साथ एक और नया विवाद जुड़ गया है.
कहता है नया यातायात कानून
सड़क सुरक्षा के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा गत वर्ष नवंबर में ही सूबे के सभी जिलाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों को पत्र जारी किया गया था. इसमें स्पष्ट किया गया था कि अब सभी जिलों में बाइक चालक सहित सवार दूसरे व्यक्ति के लिये भी हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य होगा. अधिकारियों को इसके लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. साथ ही उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया था कि कोई भी सरकारी अधिकारी व कर्मी बाइक पर बिना हेलमेट सफर नहीं करेगा. जबकि ऐसा करते पाये जाने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी. जाहिर है परिवहन विभाग का यह पत्र जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव व सदर बीडीओ आर्य गौतम को भी मिला होगा. हाल ही में सदर एसडीएम एनजी सिद्दीकी के नेतृत्व व जिला परिवहन कार्यालय के तत्वावधान में शहरी इलाके सहित आस-पास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाया गया. परचे बांटे गये,
माइकिंग की गयी और हाथ जोड़ कर आम लोगों से अनुरोध भी किया गया. अनुरोध यातायात नियमों के अनुपालन का था. लेकिन बीडीओ के इस पोस्ट से सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि जब अधिकारियों को ही नियम-कायदों की परवाह नहीं है, आम लोगों से कितनी अपेक्षा की जा सकती है.
प्रोटोकॉल का उल्लंघन दर्शाती है तसवीर
बीडीओ आर्य गौतम के फेसबुक पोस्ट ने न केवल उन्हें, बल्कि डीएम बैद्यनाथ यादव को भी विवादों में ला खड़ा किया है. दरअसल बीडीओ ने जो फोटो पोस्ट की है, वह यातायात नियमों के उल्लंघन को तो दर्शाता है ही, प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी साफ तौर पर सामने आ रहा है. दरअसल प्रोटोकॉल के मुताबिक डीएम बिना सुरक्षा गार्ड के अकेले कहीं भी सफर नहीं कर सकते हैं. वहीं एक कनीय अधिकारी यानी सदर बीडीओ खुद वह बाइक चलाते दिख रहे हैं, जिसकी सवारी डीएम कर रहे हैं.
जानकार बताते हैं कि यह तसवीर भी अपने आप में प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. एक अधिकारी दूसरे अधिकारी को इस प्रकार बाइक पर बैठा कर आपात स्थितियों को छोड़ कभी भी सफर नहीं कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version