छात्रों को दी गयी योजना की जानकारी
किसनपुर : उच्च माध्यमिक विद्यालय किसनपुर परिसर में मंगलवार को छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गई. जानकारी अनुसार उच्च माध्यमिक विद्यालय किसनपुर पहुंचे पदाधिकारियों ने आर्थिक हल-युवाओं को बल योजना के तहत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत विद्यालय में उपस्थित छात्र- […]
किसनपुर : उच्च माध्यमिक विद्यालय किसनपुर परिसर में मंगलवार को छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गई. जानकारी अनुसार उच्च माध्यमिक विद्यालय किसनपुर पहुंचे पदाधिकारियों ने आर्थिक हल-युवाओं को बल योजना के तहत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत विद्यालय में उपस्थित छात्र- छात्राओं को दी. इस संबंध में असिस्टेंट मैनेजर राम बाबू दास ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजनान्तर्गत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर एक हजार रुपये प्रति माह की दर से दो वर्ष तक दी जाएगी.
जिसके लिए 10 वीं तथा 12 वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता संबंधी एसएलसी, सीएलसी, आवासीय प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड के साथ किसी अनुसूचित बैंक में आवेदक के नाम से बैंक में खाता हो, जमा देना होगा. बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार लाख रुपये तक का क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जायगी. कुशल युवा योजना कार्यक्रम के तहत 15 से 25 वर्ष के युवा जो मैट्रिक अथवा इंटरमीडिएट या उच्च शिक्षा उत्तीर्ण हो उन्हें हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा एवं संवाद कौशल तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाएगा. मौके पर डीपीओ शिव शंकर मिस्त्री ने भी उपस्थित छात्रों को कई तरह की जानकारी दी. मौके पर बीइओ रामचंद्र यादव, विक्रांत कुमार मिश्रा आिद मौजूद थे.