अपरहण नहीं, परीक्षा के डर से भागी थी छात्रा

सुपौल : सदर थाना कांड संख्या 167/17 में कथित तौर पर अपहृत छात्रा को पुलिस ने बैरिया मंच स्थित उसके ननिहाल से बरामद कर लिया है. साथ ही मेडिकल जांच के उपरांत छात्रा का 164 का बयान भी दर्ज करा दिया गया है. बयान में छात्रा ने अपने अपहरण की बात से इनकार किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 6:18 AM

सुपौल : सदर थाना कांड संख्या 167/17 में कथित तौर पर अपहृत छात्रा को पुलिस ने बैरिया मंच स्थित उसके ननिहाल से बरामद कर लिया है. साथ ही मेडिकल जांच के उपरांत छात्रा का 164 का बयान भी दर्ज करा दिया गया है. बयान में छात्रा ने अपने अपहरण की बात से इनकार किया है. कहा है कि परीक्षा की तैयारी मुकम्मल नहीं होने के कारण वह 20 मार्च को अपने ननिहाल चली गयी थी. इसकी सूचना अभिभावकों को नहीं दी गयी. उसे डर था कि परीक्षा देने से इनकार करने पर अभिभावक उसकी पिटाई कर सकते हैं.

गौरतलब है कि छात्रा के पिता वार्ड नंबर 04 निवासी मनोज कुमार द्वारा अपहरण के बाबत दो युवकों को नामजद करते हुए सदर थाना में 20 मार्च की शाम प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें शादी अथवा दुष्कर्म की नीयत से एक चार चक्का वाहन के माध्यम से छात्रा को डिग्री कॉलेज के समीप से अगवा करने का आरोप लगाया गया था. सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को ही छात्रा को बैरिया मंच से बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version