विवाद से भाजपा दो फाड़

अनदेखी. नयी प्रदेश व जिला कार्यसमिति के गठन से कार्यकर्ता नाराज आपसी विवाद की वजह से जिले में भाजपा दो फाड़ हो गयी. सांगठनिक चुनाव में जनतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बहुमत प्राप्त व्यक्ति को दरकिनार कर बाहर से आये लोगों को जिलाध्यक्ष के रूप में थोपा गया है. सुपौल : नयी प्रदेश व जिला कार्यसमिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 6:31 AM

अनदेखी. नयी प्रदेश व जिला कार्यसमिति के गठन से कार्यकर्ता नाराज

आपसी विवाद की वजह से जिले में भाजपा दो फाड़ हो गयी. सांगठनिक चुनाव में जनतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बहुमत प्राप्त व्यक्ति को दरकिनार कर बाहर से आये लोगों को जिलाध्यक्ष के रूप में थोपा गया है.
सुपौल : नयी प्रदेश व जिला कार्यसमिति के गठन से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार को शहर के चकला-निर्मली स्थित आदर्श विद्या मंदिर परिसर में हुई. पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामावतार प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक को चिंतन बैठक का नाम दिया गया था. श्री गुप्ता ने कहा कि सांगठनिक चुनाव में जनतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बहुमत प्राप्त व्यक्ति को दरकिनार कर बाहर से आये लोगों को जिलाध्यक्ष के रूप में थोपा गया है. जिसका संगठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है, जो अनैतिक और अव्यवहारिक है.
वहीं प्रदेश कार्यसमिति गठन में भी कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया गया. मौके पर वक्ताओं ने एकमत से कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार काफी बेहतर कार्य कर रही है. लिहाजा सरकार के योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना हर पार्टी कार्यकर्ता का दायित्व है. इसके लिए संगठन के समानांतर नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसे मॉनिटरिंग कमेटी का नाम दिया गया. कमेटी में पूर्व जिला महामंत्री रणधीर ठाकुर को जिला संयोजक तथा श्याम पोद्दार को सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गयी. वही सुरेंद्र नारायण पाठक जिला प्रवक्ता मनोनीत किये गये. बैठक में सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया. जिसमें रामावतार प्रसाद गुप्ता, बालेश्वर सिंह, मो जहीर, रंजू झा, पूनम ठाकुर, पवन अग्रवाल, दिलीप कुमार सिंह, राजधर यादव, दीपक कुमार दीप, प्रमोद खां व उचित राम मेहता शामिल हैं.
वरीय नेतृत्व से करेंगे शिकायत :
त्रिवेणीगंज के पूर्व मंडल अध्यक्ष हरेराम मंडल ने कहा कि मनोनीत जिलाध्यक्ष द्वारा संविधान के विपरीत कार्य किया जा रहा है. जिसकी शिकायत क्षेत्रीय पदाधिकारी डाॅ दिलीप जायसवाल सहित प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आदि से की जायेगी. उन्होंने संगठन की जिला इकाई में पिछड़ी जाति के लोगों की उपेक्षा का भी आरोप लगाया.

Next Article

Exit mobile version