profilePicture

सुशील मोदी को पार्टी से इस्तीफा देना चाहिए : विमल

सुपौल : छात्र राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव विकास विमल ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील मोदी द्वारा दिये गये बयान का हवाला देते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एक अच्छे युवा नेता हैं. उन्हें सुशील मोदी द्वारा बेवजह बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 5:43 AM

सुपौल : छात्र राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव विकास विमल ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील मोदी द्वारा दिये गये बयान का हवाला देते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एक अच्छे युवा नेता हैं. उन्हें सुशील मोदी द्वारा बेवजह बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने युवा नेता पर संजय गांधी जैविक उद्यान का मिट्टी बेचने का आरोप लगाया था और कहा था कि अगर घटना सत्य नहीं होगी तो वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे.

उन्होंने कहा कि घटना साबित नहीं हुई, इसलिये उनको पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिये.

सुशील मोदी द्वारा बेवजह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बार-बार आरोप लगाते हैं. जो सरासर गलत है. कई आरोप की जांच भी हुई है. इसमें लगाये गये आरोप झूठा साबित हुआ है. इसके बावजूद भी मोदी जी मीडिया में छाये रहने के लिये कुछ से कुछ बयान देते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version