9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण पूरा नहीं करने पर बीडीओ ने पीटा

मरौना : समय पर शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराना रसुआर गांव निवासी जीबछ ठाकुर को महंगा पड़ गया. जब प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार ने आपा खोते हुए श्री ठाकुर को थप्पड़ जड़ दिया, मामला शनिवार देर संध्या का है जब बीडीओ सुशील कुमार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ललमनिया पंचायत के रसुआर गांव के वार्ड […]

मरौना : समय पर शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराना रसुआर गांव निवासी जीबछ ठाकुर को महंगा पड़ गया. जब प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार ने आपा खोते हुए श्री ठाकुर को थप्पड़ जड़ दिया, मामला शनिवार देर संध्या का है जब बीडीओ सुशील कुमार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ललमनिया पंचायत के रसुआर गांव के वार्ड नंबर तीन में शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

मामले को लेकर पीड़ित श्री ठाकुर ने बरहारा स्थित नदी थाना में बीडीओ श्री कुमार के विरुद्ध मारपीट करने का एक मामला दर्ज कराया है. थाने को दिये आवेदन में श्री ठाकुर ने बताया है कि शनिवार को शाम करीब 09 बजे मरौना बीडीओ सुशील कुमार उनके घर पहुंचते ही पूछा कि अब तक शौचालय निर्माण क्यों नहीं किया गया. जहां श्री ठाकुर ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि उनकी मां बीमार है. एक सप्ताह के अंदर शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करवा लेंगे.

इसी बात पर बीडीओ ने कहा कि तीन महीना बीत गया अभी तक क्यों नहीं बना. साथ ही वे अपना आपा खोते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया. जहां वे किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा. वही इस संबंध में पूछे जाने पर नदी थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले को लेकर थाना को आवेदन प्राप्त हुआ है. बताया कि यह जांच का विषय है. अनुसंधान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें