10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिलाओं की हुई मौत

घटना. केरोसिन छिड़क कर विवाहिता ने लगायी आग छातापुर प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर दो महिलाओं की मौत हो गयी.एक महिला की मौत झुलसने से इलाज के दौरान हो गयी. वहीं दूसरी की मौत ग्रामीण िचकित्सक की लापरवाही के कारण हो गयी. छातापुर : थाना क्षेत्र के सोहटा वार्ड नंबर एक में रविवार […]

घटना. केरोसिन छिड़क कर विवाहिता ने लगायी आग

छातापुर प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर दो महिलाओं की मौत हो गयी.एक महिला की मौत झुलसने से इलाज के दौरान हो गयी. वहीं दूसरी की मौत ग्रामीण िचकित्सक की लापरवाही के कारण हो गयी.
छातापुर : थाना क्षेत्र के सोहटा वार्ड नंबर एक में रविवार की देर रात एक विवाहिता ने शरीर पर केरोसिन छिड़कर कर आग लगा लिया. मृतका के श्वसुर अंतर सिंह की माने तो घटना की रात तकरीबन 11 बजे घर के सभी लोग सो रहे थे. इसी दौरान उनके पुत्र मंजेश कुमार सिंह की पत्नी मनीषा देवी (25) अकेले घर के पिछवाड़े चली गयी और शरीर पर केरोसिन छिड़कर आग लगा लिया. गंभीर रूप से झुलस चुकी मनीषा को उपचार के लिए पटना ले जाया गया, जहां पीएमसीएस में उपचार के दौरान मौत हो गयी.
मानसिक रूप से अस्वस्थ थी मनीषा
पीएमसीएस में मनीषा की मौत के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा मृतका की माता के फर्द बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. जिसके बाद मृतका के शव को उसके मायके वालों ने अपने गांव रौता ले गये. मृतका के ससुराल वालों की माने तो वह हाल के वर्षों में पति मंजेश सिंह के साथ पटना में ही रहती थी. एक सप्ताह पूर्व मायके आने के दौरान वह पटना से दवा साथ नहीं लाई थी.
मृतका मनीषा बचपन से ही मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी और नियमित रूप से प्रतिदिन दवा का सेवन उसके लिए जरूरी था, लेकिन बीते एक सप्ताह से उसने दवा का सेवन नहीं किया. पति व ससुराल वालों ने भी दवा मंगाने को लेकर गंभीरता नहीं दिखायी. जिसका नतीजा रहा कि दवा सेवन नहीं करने के कारण वे विक्षिप्त जैसी हरकत करते हुए उसने आत्महत्या कर लिया.
महिलाओं ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व ही उनके पुत्र का विवाह सहरसा जिला के रौता निवासी स्व मदन सिंह की पुत्री मनीषा से हुआ था. इस बाबत छातापुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि पीएमसीएस में महिला की मौत के बाद मायके वालों ने स्थानीय पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को मृतका के मायके रौता ले गये. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों के आदेश की प्रत्याशा में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें