profilePicture

बैठक में छाया रहा गैस एजेंसी का मामला

त्रिवेणीगंज : अनुमंडल कार्यालय के सभा भवन में शुक्रवार को एसडीओ राशीद कलीम अंसारी की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सदस्य ब्रह्मानंद दीक्षित ने मांग किया कि बैठक के प्रस्ताव पर की गयी कार्रवाई का प्रतिवेदन सदस्यों को उपलब्ध करवानी चाहिये. सांसद प्रतिनिधि अब्दुल खालीक ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 1:46 AM

त्रिवेणीगंज : अनुमंडल कार्यालय के सभा भवन में शुक्रवार को एसडीओ राशीद कलीम अंसारी की अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सदस्य ब्रह्मानंद दीक्षित ने मांग किया कि बैठक के प्रस्ताव पर की गयी कार्रवाई का प्रतिवेदन सदस्यों को उपलब्ध करवानी चाहिये. सांसद प्रतिनिधि अब्दुल खालीक ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा उपभोक्ताओं को कैश मेमो नहीं दी जाती है. प्रमुख काजल देवी ने कहा कि जिनका राशन कार्ड खो गया है,

उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाय. सदस्य हरेराम मंडल ने कहा कि पीएचएच के लाभुकों को गैस एजेंसी के द्वारा उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. उन्हें कहा जाता है कि डाटा सूची में उनका नाम दर्ज नहीं है. वहीं उन्होंने गैस सब्सिडी की राशि उपभोक्ताओं के खाते में नहीं जाने की शिकायत है. सदस्य सज्जन संत ने कहा कि पीएचएच के लाभुकों को खाद्यान्न मिल रहा है. लेकिन कई ऐसे लाभुक हैं, जिन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला,

उन्हें गैस एजेंसी के द्वारा कहा जाता है कि आपका नाम डाटा में नहीं है. अनुमंडल पदाधिकारी श्री अंसारी ने अनुमंडल क्षेत्र के गैस एजेंसी के उपस्थित प्रतिनिधि एवं मालिक से उज्जवला योजना के तहत दिये गये कनेक्शन की अद्यतन जानकारी मांगी. गैस एजेंसी के द्वारा अद्ययतन स्थिति की जानकारी दी गयी. उन्होंने निर्देश देते कहा कि गैस एजेंसी किन-किन स्थानों पर गैस की डिलेवरी की जाती है एवं होम डिलेवरी के दर की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर सीओ सह प्रभारी एमओ वीरेंद्र कुमार झा, सदस्य शंभु नारायण सिंह, जगदीश यादव, सरिता मिश्रा, छातापुर प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी, जिप सदस्य शमीम आलम, अरविंद सिंह, गणेश झा, कुसुमलाल मंडल, मनेंद्र सिंह, मनीष कुमार, मोहन, प्रदीप कुमार सिंह, रतन दास सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version