स्कार्पियो की ठोकर से दो जख्मी
सुपौल : जिले के एनएच 327 ए पर महिपट्टी मोड़ के निकट शनिवार को स्कार्पियो ने बाइक में ठोकर मार दिया जिससे बाइक चालक व सवार जख्मी हो गया. घायलों को उपचार हेतु स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी किसनपुर में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है. घायल जरौली निवासी […]
सुपौल : जिले के एनएच 327 ए पर महिपट्टी मोड़ के निकट शनिवार को स्कार्पियो ने बाइक में ठोकर मार दिया जिससे बाइक चालक व सवार जख्मी हो गया. घायलों को उपचार हेतु स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी किसनपुर में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है. घायल जरौली निवासी जयकुमार शर्मा ने बताया कि वे बिजली विभाग में तार लगाने का काम करते हैं. बताया कि वे विभागीय कार्य से चांदपीपर जा रहे थे. लेकिन उक्त पथ में महिपट्टी के निकट स्कार्पियो चालक ने ठोकर मार दिया. जहां वे जख्मी हो गये. इस बाबत थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घटना स्थल से स्कॉर्पियो वाहन संख्या बीआर 11 क्यू 1960 को जब्त कर लिया गया है.