14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, दो लोग घायल, रेफर

सुपौल : जिले के किसनपुर थानाक्षेत्र के एनएच 57 स्थित टॉल प्लाजा व कोसी महासेतु के बीच ट्रक चालक ने बाइक को ठोकर मार दी. जहां बाइक चालक सहित सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एनएचएआई को दी. जहां एनएचएआई एंबुलेंस से जख्मी रंजन साफी […]

सुपौल : जिले के किसनपुर थानाक्षेत्र के एनएच 57 स्थित टॉल प्लाजा व कोसी महासेतु के बीच ट्रक चालक ने बाइक को ठोकर मार दी. जहां बाइक चालक सहित सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एनएचएआई को दी. जहां एनएचएआई एंबुलेंस से जख्मी रंजन साफी एवं पप्पू यादव को पीएचसी भपटियाही पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने जख्मियों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं रेफर हुए जख्मी रंजन साफी की स्थिति गंभीर रहने के कारण सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा डीएमसीएच रेफर किये जाने की सूचना मिली है. जानकारी अनुसार मधुबनी जिले के नरहिया सोहपुर निवासी रंजन साफी अपने साथी पप्पू यादव के साथ बहन की शादी के उपरांत शादी में वर पक्ष को उपहार स्वरूप दिये बाइक व सामग्री पहुंचाने सुपौल आ रहे थे. जहां जिले के टॉल प्लाजा और कोसी महासेतु के बीच साइड लेने के क्रम में सामने से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया. जहां बाइक चालक सहित सवार दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें