शराबी गुरुजी गिरफ्तार
कार्रवाई. दुर्घटना होने के बाद हुआ मामले का खुलासा जदिया पुलिस ने छापेमारी के दौरान नशे की हालत में पांडेपट्टी मोगलाघाट के वार्ड नंबर 12 निवासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय फासियाकोठी में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत प्रमोद मंडल को गिरफ्तार किया है. जदिया : शुक्रवार की संध्या गश्ती के दौरान जदिया पुलिस ने नशे की […]
कार्रवाई. दुर्घटना होने के बाद हुआ मामले का खुलासा
जदिया पुलिस ने छापेमारी के दौरान नशे की हालत में पांडेपट्टी मोगलाघाट के वार्ड नंबर 12 निवासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय फासियाकोठी में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत प्रमोद मंडल को गिरफ्तार किया है.
जदिया : शुक्रवार की संध्या गश्ती के दौरान जदिया पुलिस ने नशे की हालत में पांडेपट्टी के समीप एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी मोगलाघाट के वार्ड नंबर 12 निवासी गणेश मंडल का पुत्र प्रमोद मंडल बताया जाता है. जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय फासियाकोठी में सहायक शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार आरोपित शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर अपनी बाइक से तेज रफ्तार में जदिया की ओर आ रहा था. जैसे ही वह पांडेपट्टी के समीप पहुंचा. वहां पूर्व से ही बाइक से गश्त लगा रहे सीआईटी के जवान को देख उन्होंने अपना संतुलन खो दिया तथा उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
जिससे सीआइटी के जवान ललित कुमार एव शैलेंद्र कुमार जख्मी हो गया. जिसे पुलिस के वाहन से त्रिवेणीगंज ले जा कर उनका उपचार कराया गया. हालांकि प्राथमिकी में दुर्घटना की चर्चा नही की गयी. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि आरोपी शिक्षक का रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज के चिकित्सक द्वारा मेडिकल कराया गया. जिसमें अत्यधिक मात्रा में शराब पीने की पुष्टि हुयी है. बताया कि बिहार मध निषेध एवं नयी उत्पात अधिनियम 2016 की धारा 37 बी के तहत कांड संख्या 57/17 दर्ज कर आरोपित शिक्षक प्रमोद मंडल को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है.