चार बोतल शराब के साथ एक वाहन जब्त
त्रिवेणीगंज : मुख्यालय बाजार स्थित बालिका उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार को पुलिस द्वारा दिवागश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में एक बाइक की डिक्की से चार बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष बासुदेव राय ने बताया कि शुक्रवार को दिवागश्ती के दौरान करीब 11 बजे दिन में उक्त स्थल पर […]
त्रिवेणीगंज : मुख्यालय बाजार स्थित बालिका उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार को पुलिस द्वारा दिवागश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में एक बाइक की डिक्की से चार बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष बासुदेव राय ने बताया कि शुक्रवार को दिवागश्ती के दौरान करीब 11 बजे दिन में उक्त स्थल पर सअनि अनिल
यादव के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था. उसी क्रम में बंशी चौक की ओर से बाइक पर सवार व्यक्ति को रोका गया. उसी क्रम में बाइक सवार व्यक्ति बाइक छोड़कर फरार हो गया. जब्त बाइक टीवीएस स्पोर्ट(बीआर50एफ/2328) की तलाशी ली गयी, तो इस क्रम में डिक्की से 375 एमएल की चार बोतल बरामद की गयी.