19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक लूट में पप्पू मूखिया को है महारत

सफलता. ट्रिपल लोड होकर घटना को दिया जाता है अंजाम, पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में पप्पू कुमार मुखिया बाइक लूट का विशेषज्ञ है. जिसमें उसका मुख्य साथी सुशील ही है. इसके अलावा उसके कई अन्य साथी भी हैं, जो लूट में उसका साथ निभाते हैं. पप्पू ने पुलिस के समक्ष उन साथियों का भी […]

सफलता. ट्रिपल लोड होकर घटना को दिया जाता है अंजाम, पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में

पप्पू कुमार मुखिया बाइक लूट का विशेषज्ञ है. जिसमें उसका मुख्य साथी सुशील ही है. इसके अलावा उसके कई अन्य साथी भी हैं, जो लूट में उसका साथ निभाते हैं. पप्पू ने पुलिस के समक्ष उन साथियों का भी नाम बताया है.
सुपौल/किसनपुर : बाइक लूट मामले में गुरुवार की रात पुलिस गिरफ्त में आया भपटियाही थाना क्षेत्र के दुधाधरी वार्ड नंबर 15 निवासी पप्पू कुमार मुखिया बाइक लूट का विशेषज्ञ है. जिसमें उसका मुख्य साथी सुशील ही है. इसके अलावा उसके कई अन्य साथी भी हैं, जो लूट में उसका साथ निभाते हैं. पप्पू ने पुलिस के समक्ष उन साथियों का भी नाम बताया है. जिसके बाद पुलिस अब पूरे गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. फिलहाल किसनपुर थाना कांड संख्या 102/17 के अतिरिक्त गत 05 महीनों में आसपास के इलाके में अन्य तीन लूट कांडों में भी दोनों ने अपनी सहभागिता कबूल की है.
जिसमें किसनपुर थाना में 07 अप्रैल को दर्ज कांड संख्या 70/17, राघोपुर थाना में 13 दिसंबर 2016 को दर्ज कांड संख्या 224/16 व प्रतापगंज थाना में 18 अप्रैल को दर्ज थाना कांड संख्या 25/17 शामिल है. किसनपुर थाना कांड संख्या 70/17 व प्रतापगंज कांड संख्या 25/17 भादवि की धारा 392 तथा किसनपुर थाना कांड संख्या 102/17 व राघोपुर थाना कांड संख्या 224/16 भादवि की धारा 394 में दर्ज है. बताया जा रहा है कि पप्पू को बाइक लूट में महारत हासिल है.
लेकिन वह केवल एनएच पर ही अपना शिकार तलाशता था. इसके लिये रात भर रेकी की जाती है और मौका मिलते ही किसी कमजोर व्यक्ति को लूट का शिकार बना दिया जाता था. भपटियाही थाना क्षेत्र के छिटही हनुमाननगर निवासी नुरू आलम व शमीम अंसारी गिरोह के केंद्र में है, जो बाइक लूट के लिये इसके अतिरिक्त अन्य अपराधियों को भी हथियार व अन्य सामग्री मुहैया कराता था. वही लूटी गयी बाइक को ठिकाने लगाने का जिम्मा भी यही दोनों संभालता है. खास बात यह है कि बाइक लूट की घटना को अंजाम देने के लिये बाइक का ही प्रयोग होता था. ट्रिपल लोड होकर अपराधी घटना को अंजाम देते थे.
बाइक पर ट्रिपल सवारी यूं ही कानूनन अपराध है. लेकिन सामान्य तौर पर जिले की पुलिस भी इसे अनदेखा कर देती है. आम अवधारणा है कि एक सामान्य और गरीब परिवार का व्यक्ति ही बाइक पर ट्रिपल सवारी करता है. इसी चीज को बाइक लुटेरा गिरोह अपना सबसे बड़ा हथियार बनाती है. किसी को शक भी नहीं होता और संख्या बल की मजबूती मिलती है, सो अलग. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने जिन चार कांडों में अपनी संलिप्तता कबूली है, उसमें भी चारों में तीन अपराधियों का ही जिक्र है. जो इस बात की ताकिद करता है कि बाइक पर ट्रिपल सवारी कर लूट कांड को अंजाम देना इन अपराधियों के लिये सबसे अधिक सुरक्षित था. कांडों में यह भी समानता है कि घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक सवार पुन: उसी बाइक से सफर करते हैं, जिससे घटना को अंजाम दिया जाता है. जबकि तीसरा बाइक सवार लूटी गयी बाइक को लेकर रफु-चक्कर हो जाता है. पुलिस ने पप्पू व सुशील के पास से दो-दो मोबाइल बरामद किये हैं. वही नुरू आलम के पास से घटना में प्रयुक्त टीभीएस बाइक (पीबी23ए/9791) बरामद किया है.
04 मई को दर्ज किसनपुर थाना कांड संख्या 102/17 में वादी मधुबनी जिला के अंधरामठ थाना अंतर्गत छातापुर निवासी अमरेंद्र कुमार यादव ने कहा है कि वह अपनी ग्लैमर बाइक (बीआर32क्यू/7963) से सिमराही से अपने गांव लौट रहा था. इसी क्रम में एनएच 57 पर किसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झाझा के समीप एक टीवीएस विक्टर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर आगे से घेर लिया. अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर बाइक व मोबाइल छीन लिया और भपटियाही की ओर फरार हो गया.
07 अप्रैल को दर्ज किसनपुर थाना कांड संख्या 70/17 में वादी सदर थाना क्षेत्र के रामदत्तपट्टी निवासी बैद्यनाथ साह ने कहा है कि 06 अप्रैल की शाम करीब 08:30 बजे अपने रिस्तेदार सज्जन कुमार के साथ सनपट्टाडीह से लौटने के क्रम में झाझा चौक से करीब 01 किलोमीटर पूर्व एनएच 57 पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ठोकर मार कर गिरा दिया. अपराधियों ने छुड़ा का भय दिखा कर पहले मोबाइल छीना और फिर ग्लैमर बाइक (बीआर19ई/5756) सहित खाली गैस सिलेंडर व हेलमेट लेकर राघोपुर की ओर भाग निकला.
13 दिसंबर 2016 को राघोपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 224/16 में वादी भीमपुर थाना क्षेत्र के केवला निवासी ब्रह्मदेव पटेल ने कहा है कि उसी दिन शाम करीब 07 बजे थाना क्षेत्र के भगता टोला के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने आगे से घेर लिया. अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर बजाज डिस्कवर बाइक (बीआर38सी/3941) सहित लैपटॉप, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक चेकबुक आदि छीन लिया. वहीं विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर भाग निकले.
18 अप्रैल को प्रतापगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 25/17 में वादी समस्तीपुर जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के बारह पथर निवासी सुनील कुमार पासवान ने कहा है कि रानीगंज अररिया से वह अपनी बाइक से घर के लिये निकला था. लेकिन एक बाइक (पीबी23ए/9791) पर सवार तीन अपराधियों ने प्रतापगंज थाना अंतर्गत सुरसुरिया पुल के समीप एनएच 57 पर ओवरटेक कर आगे से घेर लिया. हथियार का भय दिखा कर मोबाइल, नकदी व प्रमाणपत्र सहित बाइक (बीआर33जी/1729) छीन कर फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें