25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक लुटेरा गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

चंद घंटो में ही पुलिस गिरफ्त में आये बाइक लूट कर भाग रहे अपराधी किसनपुर/सुपौल : पुलिस ने गुरुवार की रात बाइक लूट की घटना के चंद घंटे के अंदर ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों अपराधियों के विरुद्ध पूर्व से ही किसनपुर, राघोपुर व प्रतापगंज थाना में बाइक लूट के कुल चार […]

चंद घंटो में ही पुलिस गिरफ्त में आये बाइक लूट कर भाग रहे अपराधी

किसनपुर/सुपौल : पुलिस ने गुरुवार की रात बाइक लूट की घटना के चंद घंटे के अंदर ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों अपराधियों के विरुद्ध पूर्व से ही किसनपुर, राघोपुर व प्रतापगंज थाना में बाइक लूट के कुल चार मुकदमे दर्ज हैं.
गुरुवार देर शाम को मधुबनी जिला अंतर्गत अंधरामठ थाना क्षेत्र के छातापुर निवासी जीवछ यादव के पुत्र अमरेंद्र कुमार यादव अपनी बाइक से सिमराही से अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान एनएच-57 पर किसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झाझा से करीब एक किलोमीटर पश्चिम बाइक पर सवार तीन अपराधियों
बाइक लुटेरे गिरोह…
ने उसे घेर लिया तथा हथियार का भय दिखा कर बाइक से नीचे उतार दिया. अपराधियों ने उसके गले का चेन, मोबाइल व बाइक छीन लिया और दो अपराधी पुन: बाइक पर सवार होकर सरायगढ़ की ओर भागे. शोर मचाने पर पुलिस गश्ती दल तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. साथ ही लूटे गये सभी सामान को भी बरामद कर लिया गया. अपराधियों की पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधाधरी वार्ड नंबर 15 निवासी पप्पू कुमार मुखिया व सुनील कुमार मुखिया के रूप में हुई है. उनके विरुद्ध किसनपुर थाना कांड संख्या 102/17 भी दर्ज कर लिया गया है. वही एक अन्य अपराधी करजाइन थाना क्षेत्र निवासी रमेश मुखिया फरार बताया जाता है.
शुक्रवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी डॉ कुमार एकले ने बताया कि दोनों अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं मामले में अपराधियों की स्वीकारोक्ति के बाद त्रिवेणीगंज एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी व तकनीकी शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह त्रिवेणीगंज अंचल के पुलिस निरीक्षक मदन प्रसाद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में वैज्ञानिक अनुसंधान आरंभ किया गया. इसमें भपटियाही थाना क्षेत्र के छिटही हनुमाननगर स्थित अंसारी टोला से नूरू आलम की गिरफ्तारी भी की गयी. नूरू आलम के विरुद्ध प्रतापगंज थाना कांड संख्या 25/17 पूर्व से ही दर्ज है. वह लूटी गयी बाइक की सप्लाई करता था तथा लूट के लिये आवश्यक हथियार भी अपराधियों को उपलब्ध कराता था. पुलिस का अनुसंधान अभी भी जारी है, जिसमें किसनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, राघोपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, प्रतापगंज थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार, भपटियाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा, करजाइन थानाध्यक्ष उदय कुमार व सिपाही विवेक रौशन सक्रिय हैं. इन पुलिस कर्मियों के उत्कृष्ठ कार्य के लिये पुरस्कृत करने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय से की जा रही है. एसपी ने बताया कि इन अधिकारियों की सक्रियता के कारण ही न केवल लूट कांड का पटाक्षेप हुआ है, बल्कि पूरे गिरोह की पहचान भी हो चुकी है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये भी पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. अपराधियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जायेगी. प्रेस वार्ता के दौरान उक्त अधिकारी सहित सदर एसडीपीओ विद्यासागर भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें