शव को आनन -फानन में दफनाने की कोशिश कर रहे थे परिजन
Advertisement
गर्भवती महिला की मौत पुलिस कर रही जांच
शव को आनन -फानन में दफनाने की कोशिश कर रहे थे परिजन सुपौल : पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतराही गांव में एक गर्भवती महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है. जिसे परिजनों ने आनन -फानन में दफनाने की कोशिश की, लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची […]
सुपौल : पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतराही गांव में एक गर्भवती महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है. जिसे परिजनों ने आनन -फानन में दफनाने की कोशिश की, लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. घटना बुधवार की है. जानकारी के अनुसार मृतका जरीना खातून (25) के पति मुंबई में रहते है और पिता दिल्ली में रह कर रोजगार करते हैं. जरीना के मौत की खबर जब उनके पिता को मिली, तो उन्होंने एसपी को दूरभाष पर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर एसपी ने पिपरा पुलिस को मामले की जांच का आदेश दिया. जिस पर पिपरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई में जुट गयी.
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पिता हबीबुल्ला व भाई मुस्तफा दोनों पिपरा के लिए रवाना हो गये है. मृतका के ससुर व पिताजी दोनों सहोदर भाई है. प्रभारी थानाध्यक्ष शंभुधारी सिंह ने बताया की फंदा लगाकर महिला की मौत की जानकारी मिली थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया गया है. मृतक के परिजनों के आने के बाद उन्हें शव सौंप दिया जायेगा. घटना की तफ्तीश की जा रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement