सरायगढ़. पैक्स चुनाव 2024 के पांचवें चरण में नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभा भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभ्यर्थियों का नामांकन कराया गया. बीडीओ अच्युतानंद ने बताया कि नामांकन में अध्यक्ष पद से 15 अभ्यर्थी और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद से 84 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिसमें अध्यक्ष पद से सरायगढ़ पैक्स से बैद्यनाथ यादव, सुभाष कुमार, झिल्लाडुमरी पैक्स से विजेंद्र मंडल, पिपरा खुर्द पैक्स से अहिल्या देवी सहित अन्य उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद से अपना अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद से कुल 09 पैक्सों में सामान्य पद से 41, अनुसूचित जाति कोटि से 14, अति पिछड़ा कोटि से 15 और पिछड़ा वर्ग से 14 अभ्यर्थियों ने सदस्य पद से नामांकन का पर्चा दाखिल किया. पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर 09 पैक्सों के लिए अलग-अलग तीन काउंटर बनाया गया था. नामांकन स्थल से 200 मीटर दूरी तक लोगों को भीड़ जमा करने से वर्जित कर दिया गया था. वहीं नामांकन स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक उम्मीदवार एक समर्थक और एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति थी. भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने अपने दलबल के साथ पैक्स चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार जिसके विरुद्ध पूर्व से वारंट निर्गत था. वैसे अभ्यर्थियों की सघन जांच की जा रही थी. नामांकन के मौके पर सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार, एसआई नीतू कुमारी, आकाश आनंद सहित अन्य पुलिस बल कैंप किए हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है