आचार संहिता का करें पालन

वीरपुर थाना परिसर में नगर निकाय चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें उम्मीदवारों व उनके समर्थकों से आचार संहिता के पालन की अपील की गयी. वीरपुर : नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक संपन्न हुई. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुभाष कुमार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 5:12 AM

वीरपुर थाना परिसर में नगर निकाय चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें उम्मीदवारों व उनके समर्थकों से आचार संहिता के पालन की अपील की गयी.

वीरपुर : नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक संपन्न हुई. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुभाष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बैठक में चुनावी प्रक्रिया तक दिन उम्मीदवारों व उनके समर्थकों से सहयोग की अपेक्षा अधिकारियों द्वारा की गई. मौके पर उपस्थित उम्मीदवारों ने कई तरह के समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. बैठक को संबोधित करते हुए निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि 21 मई को नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराना हमसबों की जिम्मेवारी है.
उन्होंने उम्मीदवारों समेत बैठक में उपस्थित सदस्यों से कहा कि किसी भी तरह के अफवाह व कुत्सित प्रचार से दूर रहें. बताया कि शराब के उपयोग या भंडारण की अगर कोई जानकारी किसी के पास हो तो तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दें. सूचना दाता का नाम गुप्त रखा जाएगा. कहा कि सभी उम्मीदवार व समर्थक मतदाताओं को किसी भी तरह का प्रलोभन ना दें. कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करना हम सभी का कर्तव्य है. बैठक में उम्मीदवारों के अलावा एसडीपीओ सुधीर कुमार, बीडीओ रचना भारतीय, पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version