राघोपुर पंचायत में 20 बोतल नेपाली शराब के साथ चार गिरफ्तार
राघोपुर : थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत में पुलिस ने मंगलवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 20 बोतल नेपाली शराब के साथ घर में बैठ कर शराब का सेवन कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मंगलवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर […]
राघोपुर : थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत में पुलिस ने मंगलवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 20 बोतल नेपाली शराब के साथ घर में बैठ कर शराब का सेवन कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मंगलवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर पंचायत निवासी बद्री मंडल के घर पहुंचा तो पाया कि उसके घर में गृहस्वामी बद्री मंडल सहित चार आदमी बैठ कर शराब पी रहा था. शराब पीने के आरोप में चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. घर की जांच के दौरान 20 बोतल नेपाली शराब भी बरामद किया गया, जो घर में प्लास्टिक के बोरे में छुपा कर रखा गया था.
चारों आरोपियों में गृह स्वामी के अलावा तीन की पहचान राघोपुर निवासी राधेश्याम मंडल, धीरेंद्र मंडल व अनिल भगत के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारों को शराब का सेवन व गृहस्वमी को शराब बेचने के जुर्म में विभिन्न धाराओं के तहत कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.