308 लीटर शराब के साथ तीन धराये
सुपौल : सदर थाना अंतर्गत कर्णपुर पंचायत के खरैल वार्ड नंबर 11 महादलित टोला में बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में 8.50 लीटर चुलाई शराब, 300 लीटर अर्धनिर्मित शराब समेत शराब बनाने वाली सामग्री बरामद किया है. शराब बनाकर […]
सुपौल : सदर थाना अंतर्गत कर्णपुर पंचायत के खरैल वार्ड नंबर 11 महादलित टोला में बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में 8.50 लीटर चुलाई शराब, 300 लीटर अर्धनिर्मित शराब समेत शराब बनाने वाली सामग्री बरामद किया है. शराब बनाकर बेचने के आरोप में जहां मीना देवी व उसका पुत्र लाल किशोर हेंम्ररम व शराब खरीदने वाले मदन मंडल को गिरफ्तार कर लिया है
. उत्पाद अधीक्षक किशोर साह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर मझारी पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी उपेंद्र मेहता के घर से मंगलवार की रात छापेमारी कर 50 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. वहीं मौके से गृहस्वामी भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मझारी निवासी उपेंद्र मेहता शराब के कारोबार से संलिप्त है. इसी पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो उसके घर के नवनिर्मित शौचालय से 50 बोतल नेपाली देसी शराब मामाश्री बरामद हुआ. वहीं गृहस्वामी उपेन्द्र मेहता व विनोद मेहता अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. बताया गया कि दोनों को नामजद बनाते हुए थाना कांड संख्या 39/17 दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.