12 वार्डों में हैं 62 प्रत्याशी
तैयारी. नगर पंचायत क्षेत्र में बनाये गये 17 मतदान केंद्र निर्मली : नगरपालिका चुनाव 2017 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर बुधवार को थाना परिसर में एक बैठक संपन्न हुई. एसडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. मौके पर एसडीओ श्री […]
तैयारी. नगर पंचायत क्षेत्र में बनाये गये 17 मतदान केंद्र
निर्मली : नगरपालिका चुनाव 2017 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर बुधवार को थाना परिसर में एक बैठक संपन्न हुई. एसडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. मौके पर एसडीओ श्री सिंह ने आगामी 21 मई को होने वाले नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण
, भयमुक्त व निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर उपस्थित लोगों को कई दिशानिर्देश दिये. एसडीओ ने उपस्थित प्रत्याशियों से मतदान केन्द्रों की स्थिति व चुनाव को लेकर हो रहे गतिविधियों का भी जायजा लिया. बैठक में उपस्थित प्रत्याशियों ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी खुलेआम कुछ प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा लोगों को शराब उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन शिथिलता बरत रही है.
वार्ड नंबर-11 के लिये बनाये गए मतदान केन्द्र बजाज धर्मशाला से महज 100 मीटर की दूरी पर प्रत्याशी का आवासीय घर होने के साथ-साथ मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर जाने का मार्ग भी है, जिस मार्ग से होकर मतदान के लिये जाने वाले मतदाताओं को प्रत्याशी द्वारा अपने पक्ष में मत देने के लिये प्रलोभन के साथ दवाब बनाया जा सकता है. शिकायत सुनने उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रत्याशियों को आश्वस्त किया कि मतदान के दिन मतदान केंद्र से 500 गज की दूरी में धारा 144 लगा रहेगा.
इस दूरी के अन्तर्गत कहीं भी झुंड में पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं रहेंगे. एसडीओ ने बताया कि हरेक मार्ग पर पुलिस फोर्स व दंडाधिकारी के साथ मतदाताओं एवं प्रत्याशियों पर नजर बनाये रखेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मतदान रविवार के दिन होने की वजह से बाजार स्वतः बंद रहेगा. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि नगर के कुल 12 विभिन्न वार्डों से 62 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 12 वार्डों के लिये 17 मतदान केंद्र 12 भवनों में बनाया गया है.
जबकि नगर के प्रवेश करने के सभी मार्गों की नाकेबंदी बेरीकेटिंग के द्वारा किया गया है. हर आने वाले वाहन एवं व्यक्तियों की तलाशी पुलिस बल के द्वारा की जा रही है. मतदान केन्द्रों पर साफ-सफाई के लिये नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. इसके साथ-साथ स्वच्छ पेयजल, बिजली की व्यवस्था मतदान केन्द्रों पर अनिवार्य है. मौके पर सीओ रविन्द्र कुमार चैपाल, थानाध्यक्ष सरोज कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.