जख्मी महिला की हुई मौत

त्रिवेणीगंज : थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 04 मल्लाह टोला निवासी मृतका रंजू देवी शनिवार की संध्या खोरिया पलार पुल के समीप बघला-कटखेलवा सड़क मार्ग के किनारे खेतों से बीने हुए जलावन को इकट्ठा कर रही थी. उसी क्रम में खोरिया मिशन की ओर से कटखोलवा की ओर जा रहे बाइक चालक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 5:14 AM

त्रिवेणीगंज : थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 04 मल्लाह टोला निवासी मृतका रंजू देवी शनिवार की संध्या खोरिया पलार पुल के समीप बघला-कटखेलवा सड़क मार्ग के किनारे खेतों से बीने हुए जलावन को इकट्ठा कर रही थी. उसी क्रम में खोरिया मिशन की ओर से कटखोलवा की ओर जा रहे बाइक चालक ने ठोकर मार दिया.

ठोकर मारने के उपरांत बाइक चालक गिर गया. घटना के बाद इकट्ठा हुए ग्रामीणों द्वारा बाइक सहित तीनों युवकों को पकड़ लिया. जिसमें एक युवक चकमा देकर फरार हो गया. कब्जे में लिये गये बाइक व बाइक पर सवार युवकों को पुलिस अपने कब्जे में कर लिया है. हिरासत में लिये गये युवकों ने पूछताछ के दौरान राघोपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दस निवासी बाइक चालक सुभाष कुमार व उनके चचेरे भाई गुडेस कुमार बताया.

घटना के बाद मृतका के घर कोहराम मचा है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतका के पति उदी मुखिया अपने 01 वर्षीय छोटे पुत्र राजदीप को गोद में लेकर मायूस बैठा है. मृतका के पति गोद में लिये पुत्र राजदीप को देख कर रो पड़ता है. वहीं मृतका के 08 वर्षीय पुत्र रजनीश एवं 03 वर्षीया नेहा घर पहुंचे ग्रामीण व परिजनों को एकटक निहार रही है. सभी उन बच्चों को ढांढ़स व दिलासा दे रहे हैं. मृतका रंजू देवी अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ संसार से विदा हो गयी.

Next Article

Exit mobile version