छातापुर : विभागीय उदासीनता के कारण एक विकलांग अपनी विधवा मां के पेंशन भुगतान के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. मालूम हो कि लाभुक के खाते में तकरीबन एक साल से पेंशन की राशि नहीं भेजा गया है. हाल के दिनों में सभी पेंशनधारियों के खाते में राशि भेजे जाने के बावजूद भी उसके खाते में राशि नहीं दिख रही. हालात ऐसी बनी हुई है कि उनके खाते में राशि क्यों नहीं गयी यह बताने के लिए भी प्रखंड कार्यालय में कोई तैयार नहीं है. इधर आर्थिक तंगी झेल रहे झखाड़गढ पंचायत वार्ड नंबर छह निवासी विधवा देवकी देवी पति बाबुजी पासवान अपनी छोटी छोटी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रही है.
वहीं दोनों पैर हाथ से विकलांग पुत्र लक्ष्मण पासवान पूरी तरह से असमर्थ और बेसहारा है. जो अपनी मां की सेवा लिए मजदूरी तो नहीं कर सकता. लेकिन पेंशन राशि में विलंब का पता लगाने हेतु दफ्तर में बाबुओं के समक्ष गिड़गिड़ाता फिर रहा है. कार्यालय परिसर में पंचायत सचिव अशोक झा को ढूंढ रहे विकलांग लक्ष्मण ने बताया कि उसकी माता के खाता में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं है. केवाईसी भी हो गया है. बावजूद उनकी मां को एक साल से भी अधिक अवधि से पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. जिस कारण उसकी बीमार मां उपचार कराने व दवा खरीदने से मजबूर है. बताया कि कार्यालय कर्मियों से जब इस बाबत पूछा जाता है तो वे पंचायत सचिव अशोक झा से मिलने की बात कहते हैं. लेकिन पंचायत सचिव लगातार गायब रहते हैं. बताया कि पंचायत सचिव का बीते एक सप्ताह से दर्शन नहीं हो पा रहा.