गड़बड़झाला : मुखिया के लिए निर्वाचित हुईं कोई और, शपथ किसी और ने ली

सुपौल : पंचायत चुनाव 2016 के मुखिया पद के लिए प्रत्याशी की जीत भी हुई, घोषणा, प्रमाण पत्र के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को सूची भी भेजी गयी. लेकिन प्रमाण पत्र व शपथ किसी और को दिलायी गयी. ये वाकया भले ही थोड़ा नाटकीय लग रहा हो, लेकिन यही जमीनी हकीकत है. मामला जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 4:08 AM

सुपौल : पंचायत चुनाव 2016 के मुखिया पद के लिए प्रत्याशी की जीत भी हुई, घोषणा, प्रमाण पत्र के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को सूची भी भेजी गयी. लेकिन प्रमाण पत्र व शपथ किसी और को दिलायी गयी. ये वाकया भले ही थोड़ा नाटकीय लग रहा हो, लेकिन यही जमीनी हकीकत है. मामला जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत लालगंज पंचायत का है. जहां से पंचायत चुनाव 2016 में

गड़बड़झाला : मुखिया के…
मुखिया पद से एक ही नाम के दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इसमें पार्वती देवी-2, पति देवनारायण सादा का चुनाव चिह्न कार छाप था. उन्होंने तत्कालीन प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ छातापुर पर गलत तरीके से पार्वती देवी-1 पति परमेश्वर भारती, जिनका चुनाव चिह्न मोमबत्ती छाप था, को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र देने का आरोप लगाया है. पार्वती देवी-2 को विजयी प्रत्याशी घोषित किया गया था. लेकिन प्रमाण पत्र पार्वती देवी-1 को दे दिया गया.
समय पर नहीं दर्ज करा पायी थी आपत्ति
जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिये आवेदन में पार्वती देवी-2 ने कहा है कि मेरे पति देवनारायण सादा कम पढ़े-लिखे हैं. इसके कारण सही जानकारी के अभाव में ससमय आपत्ति दर्ज नहीं करा सकी थी. मामले की जानकारी मुझे तब मिली, जब प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत मुखिया की सूची में पार्वती देवी-2 पति देवनारायण सादा मोबाइल नंबर 9199346876 अंकित है. इसमें मुखिया के तौर पर मेरी तसवीर भी लगी हुई है. जबकि पंचायत के मुखिया के तौर पर वर्तमान में पार्वती देवी-1 पति परमेश्वर भारती कार्यरत हैं और उन्हीं के द्वारा पंचायत के मुखिया का काम देखा जा रहा है.
उनके द्वारा पंचायत की सभी योजनाएं संचालित हैं. प्रशासनिक महकमें में कागजी तौर पर मुखिया पार्वती देवी-2 के पति देवनारायण सादा ने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें तब मिली, जब विभिन्न सरकारी संस्थानों से पंचायत में संचालित योजनाओं के प्रगति पर इनके फोन नंबर पर संपर्क किया गया. इसके बाद मामले की छानबीन करने पर पता चला कि मुखिया के तौर पर मेरी पत्नी पार्वती देवी-2 का नाम है.
इधर, इस बाबत जब छातापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के उनके सरकारी मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने लगातार फुल रिंग होने के बाद भी कॉल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा.
सुपौल के जिला पंचायती राज पदाधिकारी विश्वजीत हेनरी ने बताया िक मामले की जानकारी आवेदक पार्वती देवी-2 पति देवनारायण सादा द्वारा प्राप्त हुआ है. इस मामले में बीडीओ छातापुर को जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.
सुपौल के डीएम बैद्यनाथ यादव ने कहा िक मामले की जानकारी अब तक नहीं मिली है. आवेदन मिलने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.
त्रिवेणीगंज के अनुमंडल पदाधिकारी राशिद कलीम अंसारी ने कहा िक मामला राज्य निर्वाचन आयोग का है. फलस्वरूप कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.
सुपौल के लालगंज पंचायत का मामला
पावर्ती देवी-2 की जगह पावर्ती देवी-1 बन गयी हैं मुखिया
छातापुर बीडीओ पर गलत तरीके से दूसरे को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र देने का आरोप

Next Article

Exit mobile version