समाज के लिए कलंक है खुले में शौच जाना

राघोपुर : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत राघोपुर प्रखंड व प्रतापगंज को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की. कार्यशाला में दोनों प्रखंड के प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विकास मित्र , पर्यवेक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 4:15 AM

राघोपुर : स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत राघोपुर प्रखंड व प्रतापगंज को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की. कार्यशाला में दोनों प्रखंड के प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विकास मित्र ,

पर्यवेक्षक व गणमान्य उपस्थित थे. मौके पर डीएम बैद्यनाथ यादव ने खुले में शौच को रोकने व शौचालय का उपयोग करने को लेकर लोगों को प्रेरित किया. खुले में शौच करना हम लोगों के लिए अभिशाप है. शौचालय नहीं बनाये जाने के कारण हमारी माता बहने खुले में शौच जाने के लिए विवश व लाचार है, जो समाज के लिए कलंक है. डीएम ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही प्रखंड ओडीएफ हो सकता है. इसके लिए सरकार भी काम कर रही है. वहीं इस अभियान में काम कर रहे यूनिसेफ के वीरेंद्र शंकर,

अजय सिंह व विश्वनाथ रॉय ने उपस्थित दोनों प्रखंड के जन प्रतिनिधि प्रबुद्ध नागरिकों को योजना को सही तरह से धरातल पर उतारने के लिए जानकारी दी. स्वच्छता से ही हम आगे बढ़ेंगे और हमारा देश भी आगे बढ़ेगा. मौके पर प्रमुख चंदा देवी, उपप्रमुख सतीश कुमार, डीटीओ अरुण कुमार, प्रतापगंज बीडीओ सुनील कुमार गौतम, एसडीओ वीरपुर सुभाष कुमार, सीओ श्याम किशोर यादव, सीडीपीओ सीमा कुमारी, मुखिया प्रकाश यादव, विजय चौधरी, रामचंद्र शर्मा, अनिल सरदार, पंसस विजय झा, विनोद सादा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version