सड़क जीर्णोद्धार की मांग को ले लोगों ने किया रोड जाम
सुपौल : जिला अंतर्गत किसनपुर प्रखंड के नेमनमा वासियों ने शुक्रवार को सड़क जीर्णोद्धार के लिए नेमनमा-फुलकाहा पथ को जाम कर आक्रोश प्रकट किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर लगभग दो घंटे तक उक्त सड़क को जाम किया. जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि प्रशासन द्वारा इस सड़क के जीर्णोद्धार की […]
सुपौल : जिला अंतर्गत किसनपुर प्रखंड के नेमनमा वासियों ने शुक्रवार को सड़क जीर्णोद्धार के लिए नेमनमा-फुलकाहा पथ को जाम कर आक्रोश प्रकट किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर लगभग दो घंटे तक उक्त सड़क को जाम किया. जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि प्रशासन द्वारा इस सड़क के जीर्णोद्धार की दिशा में कुछ नहीं किया गया.
जिसके कारण इस सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल है. लोगों का आरोप था कि इस सड़क के निर्माण के लिए पूर्व में ही जिलाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारियों तक आवेदन देकर गुहार लगायी गयी थी.
बावजूद इस दिशा में प्रशासन द्वारा अब तक आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ. जिसके कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम की वजह से उक्त सड़क पर दो घंटे तक लोगों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. जाम की सूचना पहुंचे स्थानीय मुखिया व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर जाम को समाप्त कराया गया.