profilePicture

सड़क दुर्घटना में मासूम की मौत

जदिया : अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पथ में रविवार को जदिया पंचायत के अनंतपुर चौक के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से सात वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन द्वारा उपचार के लिए रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी अनुसार राजेश्वरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2017 4:41 AM

जदिया : अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पथ में रविवार को जदिया पंचायत के अनंतपुर चौक के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से सात वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन द्वारा उपचार के लिए रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी अनुसार राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के कैनजारा गांव निवासी ललन शर्मा अपने पुत्र श्रीराम शर्मा को सड़क किनारे खड़ा कर एक दुकान पर बिस्कुट खरीदने गया था.

जहां बालक श्रीराम शर्मा भी अपने पिता के पीछे-पीछे सड़क पार करने लगा. इसी बीच रानीगंज से त्रिवेणीगंज आ रहे चावल से लदा ट्रक संख्या डब्लूबी 46 सी/0717 ने ठोकर मार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. ट्रक चालक की पहचान बर्द्धमान जिले के गोलसी थाना क्षेत्र स्थित साको निवासी मो मेहरुद्दीन के रूप में हुई है.

Next Article

Exit mobile version