सुदृढ़ सरकार की जरुरत

सुपौल : देश के सामने आज महंगाई, भ्रष्टाचार, उग्रवाद, नक्सलवाद जैसी अनेक चुनौतियां हैं. बीते 10 वर्षो में सीमा से अधिक देश के अंदरूनी हिस्सों में सुरक्षा बलों की मौत हुई है. बिहार में भी उग्रवाद व माओवादी घटनाओं में इजाफा हुआ है. ऐसे हालात में देश को एक सुदृढ़, शक्ति संपन्न एवं स्वाभिमानी सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 4:36 AM

सुपौल : देश के सामने आज महंगाई, भ्रष्टाचार, उग्रवाद, नक्सलवाद जैसी अनेक चुनौतियां हैं. बीते 10 वर्षो में सीमा से अधिक देश के अंदरूनी हिस्सों में सुरक्षा बलों की मौत हुई है. बिहार में भी उग्रवाद व माओवादी घटनाओं में इजाफा हुआ है. ऐसे हालात में देश को एक सुदृढ़, शक्ति संपन्न एवं स्वाभिमानी सरकार की आवश्यकता है. जो भाजपा ही दे सकती है. यह बातें सुपौल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल ने गुरुवार को होटल विजय भारती परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.

आसन्न चुनाव में मतदाताओं से भारी समर्थन की अपील करते उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का सर्वागीण विकास एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी ने जिले को फोरलेन सड़क दे कर इसे राष्ट्रीय मानचित्र पर ला दिया. कोसी महासेतु एवं रेल अमान परिवर्तन की नींव रखी गयी. लेकिन बाद के सरकारों द्वारा उपेक्षा बरते जाने के कारण कार्य अब भी लंबित है.

श्री चौपाल ने कहा कि कोसी तटबंध के भीतर लाखों की आबादी आज भी स्थायी निदान की बाट जोह रही है. उन्होंने कहा कि मौका मिला तो क्षेत्र के मुद्दों को पुरजोर तरीके से संसद में उठाया जायेगा. श्री चौपाल ने बिहार के पिछड़ापन की चर्चा करते इसे विशेष राज्य का दर्जा के साथ ही विशेष पैकेज दिये जाने की भी आवश्यकता जतायी. उन्होंने मतदाताओं से छोटी-मोटी बातों से ऊपर उठ कर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने हेतु भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी एवं संतोष प्रधान, झंझारपुर के भाजपा महामंत्री देव नारायण साह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version