भीमनगर में 30 बेड का बनेगा अस्पताल, सात दिन के भीतर होगा शिलान्यास : पीएचईडी मंत्री

नये भवन के साथ अस्पताल को चालू करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 6:53 PM

वीरपुर पीएचईडी मंत्री बनने के बाद पहली बार भीमनगर पहुंचे नीरज कुमार सिंह ने एक सभा के आयोजन के दौरान भीमनगर में 30 बेड के सीएससी अस्पताल बनाये जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सात दिनों के भीतर नये अस्पताल के भवन के शिलान्यास का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. जिसकी पूरी बिल्डिंग छह माह के भीतर बनकर पूरा हो जायेगा. हमने भीमनगर सर्वे के लिए अपने लोगों को भेजा था. जहां लोगों की प्रतिक्रिया आई थी कि यहां अस्पताल की जरुरत है. लोगों की मांग थी कि भीमनगर में अस्पताल में पुनः पुरानी व्यवस्था की शुरुआत की जाय. इसलिए भीमनगर में केवल अस्पताल ही चालू नहीं किया जाएगा, नये भवन के साथ अस्पताल को चालू करेंगे. भीमनगर में विवाह भवन को लेकर भी कुछ साधु संत आए हैं. इसलिए विवाह भवन भी जल्द बनकर तैयार होगा. इस मौके पर सीएस ललन ठाकुर, सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा, जिला परिषद सदस्य अर्चना मेहता, भाजपा नेता सुशील मेहता, पवन मेहता, राकी सिंह, रिंकू सिंह, डा मृणाल कांत, अभय कुमार जैन, सौरभ सिंह बिटटू, शिव कुमार अग्रवाल, भोला राय, श्यामसुंदर साह, इंद्रजीत जायसवाल, सुमन सिंह, मनीष सिंह, कन्हैया राम, अजय गुप्ता, सीताराम दास, सदस्य गीता देवी, सुबोध देव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version