10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल से लाये जा रहे चार लाख रुपये के साथ एक कार जब्त

चार लाख रुपये के साथ एक कार जब्त

वीरपुर भीमनगर की कस्टम टीम ने नेपाल से आ रहे एक गाड़ी से जांच के दौरान चार लाख रुपये जब्त किया. जब्ती के समय गाड़ी में चालक समेत तीन लोग सवार थे. कस्टम विभाग के एक्ट और रिजर्व बैंक के खेमा के गाइड लाइंस के अनुसार जब्त किये गए वाहन और रुपए का सीजर कर दिया गया है. जानकारी देते हुए भीमनगर कस्टम के अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भीमनगर थाना के द्वारा सूचना मिली कि नेपाल से एक गाड़ी आ रही है, जिसमें तलाशी के दौरान चार लाख रुपये मिले हैं. जिसके बाद इसकी जानकारी कस्टम कार्यालय को दी गयी और गाड़ी में सवार लोगों को पैसे के साथ कस्टम कार्यालय लाया गया. जहां 500 के 761 नोट, 200 के 96 नोट और 100 रुपये के तीन नोट कुल चार लाख रुपये बरामद किये गए. गाड़ी संख्या बीआर 50 एसी/4690 के चार लाख रुपये जब्त कर लिए गया और सीजर की कार्रवाई की गई. गाड़ी में सवार लोगों की पहचान भपटियाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी संजय कुमार मंडल, शंकर कुमार मंडल और सकलदेव कुमार मंडल के रूप में की गई है. पूछताछ के दौरान उन्होंने इस पैसा का कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया. अधीक्षक ने बताया कि यह मामला लीगल इम्पोर्ट का था. क्योंकि कोई भी व्यक्ति 25 हजार से अधिक का इंडियन करेंसी ना तो ला सकता है और ना ही ले जा सकता है. यह लिमिट से ज्यादा पैसा था, इसलिए व्यक्ति और करेंसी को कस्टम कार्यालय लाकर सीजर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें