11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन से राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत चार दिवसीय विशेष शिविर का होगा आयोजन

शिविर सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित किया जायेगा

सुपौल. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर वयोवृद्ध नागरिकों के लिए संचालित राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत चार दिवसीय विशेष शिविर लगाकर आकलन कैम्प का आयोजन किया जायेगा. विशेष शिविर का आयोजन जिला अंतर्गत चार बुनियाद केन्द्र पर किया जायेगा. बुनियाद केन्द्र सुपौल में 03 सितम्बर को शिविर का आयोजन किया जायेगा. वही बुनियाद केन्द्र निर्मली में 04 सितम्बर, बुनियाद केन्द्र बसंतपुर (वीरपुर) में 05 सितम्बर एवं बुनियाद केन्द्र त्रिवेणीगंज में 06 सितम्बर को शिविर आयोजित किया जायेगा. शिविर सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित किया जायेगा. शिविर को सफल बनाने को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिए है कि उक्त शिविर के संबंध में प्रखंड क्षेत्र में प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करेंगे. सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को शिविर स्थल पर दिव्यांगजनो को बैठने हेतु कुर्सी, माईक, टेन्ट, टेबुल तथा पीने हेतु शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करेंगे. वही सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निदेश दिए है कि सामाजिक सुरक्षा के प्रखंड में नियुक्त ऑपरेटर को निर्धारित तिथि को संबंधित अनुमंडल में स्थित बुनियाद केन्द्र में सहयोग हेतु प्रतिनियुक्त करेगें. शिविर में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लाभुकों को राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ मिलेगा. शिविर में निःशुल्क उपकरण हेतु लाभुकों को अपने साथ आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (15000/- मासिक आय से कम) या बीपीएल प्रमाण पत्र (राशनकार्ड) का छायाप्रति एवं दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें