तिलयुगा नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
नदी थाना क्षेत्र की ललमनिया पंचायत स्थित मुसहरी टोला के पास तिलयुगा नदी में डूबने से रविवार की दोपहर एक बच्ची की मौत हो गयी
निर्मली. नदी थाना क्षेत्र की ललमनिया पंचायत स्थित मुसहरी टोला के पास तिलयुगा नदी में डूबने से रविवार की दोपहर एक बच्ची की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्ची का शव नदी से बाहर निकाला गया. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान मरौना अंचल क्षेत्र के ललमनियां पंचायत स्थित मुसहरी टोला निवासी बुधन सदा की लगभग 07 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा कि रविवार की दोपहर पड़ोस के बच्चे व अन्य लोगों के साथ बच्ची नदी किनारे से मिट्टी निकालने गयी थी. इसी बीच बच्ची नदी में नहाने लगी और गहरे पानी में जाने से डूब गयी. डूबता देख प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा शोरगुल करने पर स्थानीय लोगों ने नदी में तैर कर बच्चे को काफी देर बाद ढूंढ निकाला, लेकिन नदी से बाहर निकलने पर बच्चे की मौत हो चुकी थी. इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे ललमनिया पंचायत के मुखिया अनिल आनंद ने बताया कि वार्ड नंबर 11 स्थित मुसहरी की घटना है. इधर घटना की सूचना पर नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार व पुलिस बल पहुंची. पुलिस मामले की तहकीकात व आवश्यक कार्रवाई की प्रकिया में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है