मंदिर के जीर्णोद्धार व शिवलिंग स्थापना को ले निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा, भक्तिमय हुआ माहौल
कलश यात्रा में 151 महिलाएं व युवतियों ने भाग लिया
प्रतापगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रतापगज बाजार के शंकर चौक स्थित ऊंकारेश्वर शिव मंदिर का सामूहिक सहयोग से जीर्णोद्धार कर भव्य और आकर्षक शिवलिंग की स्थापना की गयी. शिवलिंग की स्थापना को लेकर शुक्रवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 151 महिलाएं व युवतियों ने भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से निकली कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा लगाये गये बोलबम के नारों से वातावरण भक्तिमय बन गया. कलश यात्रा बाजार का भ्रमण करते हुए गोल चौक स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची. जहां कलश में जल भर कर पुन: भ्रमण करते हुए शिवमंदिर पहुंची. जहां वृंदावन से पधारे आचार्य प्रभाकर शुक्ल जी के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया गया. मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष अमित कुमार महतो, सचिव प्रेम कुमार साह उर्फ गुड्डू और कोषाध्यक्ष गुलाब महतो ने संयुक्त रूप से बताया कि सौ साल पूर्व बने इस मंदिर को सामूहिक आर्थिक सहयोग से नया रूप दिया गया. पूर्व से लगे छोटे शिवलिंग की जगह मध्य प्रदेश के नर्मदेश्वर बंकावा से दो फीट खड़ा विशेष आकृति का अदभूत शिवलिंग स्थापित किया जा रहा है. शिवलिंग स्थापना के साथ ही पार्वती, गणेश, कार्तिक, नंदी सहित बजरंगबली की प्रतिमा की भी प्राण प्रतिष्ठा करवाई जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा का दो दिवसीय अनुष्ठान वृंदावन मथुरा के आत्मा ज्योतिष सेवा के ज्योतिष महर्षि भागवत मयंक, युवा कथाकार प्रभाकर शुक्ल और उनके सहयोगी आचार्य जयकांत मिश्र, शत्रुधन दूबे और दुर्गेश शुक्ल के मंत्रोच्चारण के बीच करवाया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश भगत, संतोष पंजियार, शिव प्रसाद साह, ओम प्रकाश चौधरी, अजित चौधरी, अनिल साह, मनीष जैन, सौरभ छाजेड़ आदि का भरपूर सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है