11 कुंडीय श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ को लेकर आज निकाली जायेगी भव्य कलश यात्रा

यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 6:08 PM
an image

– यज्ञ स्थल पर स्थापित की जायेगी 108 मूर्तियां राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही में आयोजित होने वाले 11 कुंडीय श्रीश्री 108 महारुद्र यज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. साथ ही यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 16 से 26 जनवरी 2025 तक इस यज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा. बताया कि वर्षों के बाद सिमराही बाजार की धरती पर इस प्रकार के ऐतिहासिक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. कमेटी के सदस्यों ने लोगों से बढ़ चढ़कर यज्ञ में भाग लेने व अपना योगदान देने की अपील की. बताया कि यज्ञ में 108 मूर्तियों का निर्माण करवाया जाएगा तथा समुद्र मंथन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 16 से 26 जनवरी के बीच श्रीश्री 108 रूद्र महायज्ञ कार्यक्रम होगा, जिसमें 16 जनवरी को ग्यारह सौ कलश के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी. 17 जनवरी को 11 कुण्डीय हवन किया जाएगा. 17 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक कृष्ण लीला, प्रवचन, समुद्र मंथन के अलावे मनोरंजन के लिए मीना बाजार, झूला, सर्कस आदि का भी व्यवस्था रहेगा. कमेटी सदस्यों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस महायज्ञ को सफल बनाने का अपील किया. वहीं यज्ञ के दौरान मनोरंजन हेतु राम झूला, मीना बाजार सहित अन्य दर्शनीय चीजें अपने अंतिम प्रारूप में है और आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version