आज निकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रा
आज निकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रा
छातापुर.
मुख्यालय स्थित महर्षि मेंही योगाश्रम भवन में सोमवार की रात संतमत के अनुयायियों की बैठक हुई. विंदेश्वरी भगत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महर्षी मेंही परमहंस जी महाराज की 140वीं जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. 22 मई को आयोजित जयंती समारोह की रूप रेखा तैयार की गयी. समारोह को सफल बनाने के लिए दायित्वों का बंटवारा किया गया. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजनकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार जयंती के अवसर पर प्रातः छह बजे प्रभातफेरी सह शोभायात्रा भव्य रूप से निकाली जाएगी. जिसमें सैकडों की संख्या में संतमत के अनुयायी और बाजार वासी शामिल होंगे. भगत ने बताया कि प्रभात फेरी सह शोभा यात्रा के बाद सुबह आठ बजे से 10 बजे तक स्तुति, ग्रंथ पाठ तथा प्रवचन का कार्यक्रम होगा. वहीं अपराह्न दो बजे से ध्यानाभ्यास व तीन बजे से संध्या पांच बजे तक भजन कीर्तन के साथ प्रवचन किया जाएगा. तत्पश्चात श्रद्धालुओं के लिए भंडारा प्रसाद की व्यवस्था की गई है. बैठक में रमेश प्रसाद भगत, अरविंद भगत, मुकेश कुमार, रमेश साह, भोगानंद राजा, विवेकानंद मेनन, रामस्वरूप सिंह, वीरेंद्र साह, उपेंद्र सिंह, कैलू सिंह, मनीष भगत, ई अमित कुमार, शिवचंद्र दास, रमण भगत, पंकज साह, छोटक सिंह, प्रशांत राज आदि शामिल हुए.महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज का 140वां जयंती आजप्रतापगंज. संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज का 140वां जयंती समारोह बुधवार को भवानीपुर दक्षिण पंचायत स्थित सत्संग पूरी सुरियारी प्रतापगंज में मनाया जायेगा. जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. यह जानकारी कमेटी के मंत्री संतोष कुमार समीर ने दी. उन्होंने बताया कि मंदिर उसके आसपास साफ-सफाई, रंग-रोगन, भव्य-पंडाल, बिजली, पानी, शौचालय की अच्छी व्यवस्था की गई है. बुधवार को सुबह 5:30 शोभा यात्रा मंदिर से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः सत्संग मंदिर पहुंचेगी. जहां स्तुति- विनती, पुष्पांजलि के पश्चात 11:00 से सामूहिक भंडारा का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर कई महात्माओं का आगमन होने वाला है. जिनके प्रवचन से संतमत की अनुयाई लाभांवित होंगे.महर्षि मेहीं परमहंस जी महाराज के 140वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रमराघोपुर. संत महर्षि मेहीं परमहंस जी महाराज के 140वीं जयंती को लेकर बुधवार को सिमराही बाजार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसे लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है. जानकारी देते व्यवस्थापक उमेशानंद बाबा ने बताया कि नगर पंचायत सिमराही के वार्ड नंबर 03 स्थित नव निर्मित दुर्गा मंदिर के समीप उक्त अवसर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बताया कि इसके निमित प्रातः 6 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. जिसका पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण में समापन करवाया जायेगा. इसके साथ ही सुबह 08 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान वंदना, स्तुति, पुष्पांजलि एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा तथा दोपहर 02 बजे से संत महात्माओं द्वारा प्रवचन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है