आग लगने से एक घर जला
हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ
निर्मली. मरौना प्रखंड क्षेत्र के रसुआर गांव के वार्ड नंबर 03 में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लगने से एक घर जल गया, साथ ही हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ. पीड़ित रसुआर वार्ड नंबर 03 निवासी नेवालाल मुखिया ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति सपरिवार रात में खाना खाने के बाद घर में सो गये. अचानक रात में आग लग गई. आग की तपिश से आंख खुली. आग की लपटें देख कर आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि ग्रामीणों के काफी प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. तब तक घर में रखे अनाज, फर्निचर, बकरी सहित हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. परिजनों ने बताया कि आग लगने का कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है