अगलगी से एक घर जला, सारा सामान नष्ट, तीन लोग झुलसे

घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:21 PM

निर्मली. मरौना प्रखंड के मरौना दक्षिण वार्ड नंबर 04 में सोमवार की देर रात अचानक आग लगने से एक घर सहित लाखों की संपत्ति जल गयी. इस हादसे में आग बुझाने के दौरान घर में सो रहे तीन लोग झुलसकर जख्मी हो गए. जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है. बताया गया कि वार्ड नंबर 04 निवासी रामचरित्र मुखिया के पुत्र रामाशीष मुखिया सपरिवार रात में खाना खाकर घर में सो रहे थे, इसी बीच अग्नि की तेज तपिश और धुआं से लोगों की नींद खुली. इसके बाद शोरगुल पर वहां ग्रामीण की भीड़ जुट गई और लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इतने में घर में रखा अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण, नकदी सहित लगभग 03 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. घर में रखे एक बाइक भी जल गई. हालांकि गनीमत रही कि बाइक की टंकी ब्लास्ट नहीं हुई, अन्यथा और भी बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद अग्निपीड़ित परिवार के लोग सहमे हुए हैं. गांव में यह भी चर्चा है कि आपसी रंजिश में किसी ने घर में आग लगा दी. लेकिन इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है और ना ही आग लगने का कारण स्पष्ट हो सका है. स्थानीय लोगों के द्वारा मरौना के अंचलाधिकारी व थाना को घटना की सूचना दी गई है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मंगलवार सुबह घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया गया है. मरौना सीओ पिंटू कुमार चौधरी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा जा रहा है. राजस्व कर्मचारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से मिलने वाली सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version