केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ शहर में निकाला गया हल्लाबोल

शहर में निकाला गया हल्लाबोल

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:12 PM

महाप्रदर्शन मार्च

समाहरणालय पहुंच कर डीएम को सौंपा चार सूत्री मांगों का ज्ञापन

कहा मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को किया जायेगा तेज

सुपौल

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीति के खिलाफ हल्ला बोल महाप्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यालय से लेकर समाहरणालय मुख्य द्वार पैदल मार्च किया गया. समाहरणालय द्वार पर पहुंचने के बाद चार सूत्री मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को समर्पित किया. इस दौरान झा ने कहा अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं पूरा किया गया तो आंदोलन तेज किया जायेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झा ने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में वृद्धा पेंशन की राशि 400 से बढ़ा कर 03 हजार रुपये प्रतिमाह करने की मांग शामिल हैं. कहा कि रेलवे की निजीकरण होने के बाद से बिहार ही नहीं पूरे देश में युवाओं को बेरोजगार बनाकर रख दिया गया है. धर्म की राजनीति कर सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है. इसी को देखते हुए रेलवे की निजीकरण को समाप्त कर बड़े पैमानों पर सरकारी रोजगार की समुचित व्यवस्था करवाई जाएं. कहा कि सरकार ने पंचायतों में सर्वे करा कर सभी भूमिहीन परिवारों को 05 डिसमील जमीन और आवास मुहैया कराने का वादा किया था. लेकिन इसे पूरा नहीं किया गया. इसलिए सर्वे कर सभी भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन और आवास मुहैया करायी जाये. कहा कि सुपौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मरौना प्रखंड के लोगों को जिला मुख्यालय से आने-जाने में दो से ढाई घंटे का समय लगता है. जबकि बैरिया मंच होते हुए मरौना प्रखंड को अगर जिला मुख्यालय से जोड़ दिया गया तो यह दूरी मात्र आधा घंटा की हो जायेगी. इसलिए जल्द से जल्द जिला मुख्यालय से मरौना प्रखंड को जोड़ा जाएं. वहीं सदर प्रखंड के मोहनिया चौक जहां से एनएच 107 सड़क गुजरती है, जो सिंहेश्वर जाती है. लेकिन मोहनिया चौक से लेकर बेला गांव तक सड़क काफी जर्जर है, उक्त सड़क का जल्द से जल्द मरम्मत करवाया जाएं. मौके पर विद्यानंद कुमार, सुरेश कुमार, संतोष कुमार पासवान, बसकी कुमार झा, अंशु कुमार झा, रामचंद्र सिंह, लक्ष्मण महतो, उस्मान, मुकेश कुमार, हारून, सविता देवी, अनीता देवी, दुलारी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version